trendingNow1zeeHindustan2120296
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

भारत में बुजुर्गों की देखभाल के लिए NITI आयोग ने AI और तकनीक को प्राथमिकता देने का किया आह्वान

नीति आयोग के चेयरमैन सुमन बेरी ने इस खास मौके पर कहा, 'विकसित भारत 2047' के उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में यह भारत सरकार द्वारा उठाया गया प्रतिबद्धतापूर्ण कदम है.  

Advertisement
भारत में बुजुर्गों की देखभाल के लिए NITI आयोग ने AI और तकनीक को प्राथमिकता देने का किया आह्वान

नई दिल्ली: सोमवार को नीति आयोग ने कहा कि भारत में बुजुर्गों की देखभाल के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. नीति आयोग ने शुक्रवार को 'भारत में वरिष्ठ देखभाल सुधार: वरिष्ठ देखभाल प्रतिमान की पुनर्कल्पना' शीर्षक से एक स्थिति पत्र जारी किया. 

वरिष्ठों की देखभाल भी है जरूरी 
नीति आयोग के चेयरमैन सुमन बेरी ने इस खास मौके पर कहा, 'विकसित भारत 2047' के उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में यह भारत सरकार द्वारा उठाया गया प्रतिबद्धतापूर्ण कदम है.' उन्होंने कहा, ''उच्च स्तर की देखभाल के लिए व्यापक स्तर पर तकनीक को प्राथमिकता देना हम सभी के लिए जरूरी हो जाता है. अब समय आ गया है कि चिकित्सा और सामाजिक आयामों के अलावा वरिष्ठों की देखभाल के विशेष आयामों के बारे में भी सोचा जाए.'  स्थिति पत्र में सिफारिशें सशक्तिकरण, सेवा वितरण और चार मुख्य क्षेत्रों के तहत उनके समावेशन के संदर्भ में आवश्यक विशिष्ट हस्तक्षेपों को वर्गीकृत करती हैं. वहीं नीति आयोग के अध्यक्ष डॉ वीके पॉल ने कहा, 'यह वह समय है, जब उम्र बढ़ने को गरिमा से प्रेरित, सुरक्षित और उत्पादक बनाने पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए. हमें बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भलाई और देखभाल पर अधिक जोर देने की जरूरत है.' 

वरिष्ठ देखभाल नीति
 रिपोर्ट वरिष्ठ नागरिकों की बढ़ती चिकित्सा और गैर-चिकित्सा आवश्यकताओं को पहचानकर वरिष्ठ देखभाल की सीमाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करती है. इस प्रकार एक प्रभावी और समन्वित वरिष्ठ देखभाल नीति तैयार करने के लिए एक बहु आयामी रणनीति की कल्पना करती है. 

कार्रवाई का किया आह्वान
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय मंत्रालय के सचिव, सौरभ गर्ग ने कहा, ' रिपोर्ट वरिष्ठों के देखभाल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए क्या करने की आवश्यकता है, इस पर कार्रवाई का आह्वान है.' उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग का व्यापक ध्यान सम्मान के साथ उम्र बढ़ने, घर पर उम्र बढ़ने और उत्पादक उम्र बढ़ने पर है, जिसमें सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य पहलू शामिल होंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})