trendingNow1zeeHindustan1380996
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

दशहरे पर इन 10 टिप्स से करें अपनी फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

दशहरा हमें अपने अंदर की बुराइयों पर भी जीत हासिल करने की सीख देता है. हम इस सीख को अपने पैसों से जुड़े मामलों में भी अमल में ला सकते हैं. जी बिजनेस के साथ जानकारी साझा करते हुए सर्टिफाइड फाइनैंशल प्लानर प्रो तारेश भाटिया ने कुछ ऐसे अहम टिप्स बताए हैं. 

Advertisement
दशहरे पर इन 10 टिप्स से करें अपनी फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

नई दिल्ली: 5 अक्टूबर यानी आज के दिन पूरे देश में दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. दशहरा को अच्छाई की बुराई पर जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. इसके साथ ही यह त्योहार हमें अपने अंदर की बुराइयों पर भी जीत हासिल करने की सीख देता है. हम इस सीख को अपने पैसों से जुड़े मामलों में भी अमल में ला सकते हैं. जी बिजनेस के साथ जानकारी साझा करते हुए सर्टिफाइड फाइनैंशल प्लानर प्रो तारेश भाटिया ने कुछ ऐसे अहम टिप्स बताए हैं जिनके जरिए हम अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को बेहतर बना सकते हैं. 

दशहरे के 10 टिप्स से ऐसे मैनेज करें अपने पैसों को

1- नौकरी की शुरुआत में ही रिटायरमेंट की प्लानिंग करना

2- भविष्य की आकाष्मिक जरूरतों के लिए पैसों का इमरजेंसी फंड बनाना

3- पर्याप्त और सही कवर वाली बीमा योजना में निवेश करना

4- निवेश करते समय धैर्य रखना और निवेश योजनाओं या असेट की पूरी और सही जानकारी रखना

5- रिस्क प्रोपाइल के हिसाब से इनवेस्टमेंट करना

6- निवेश के दौरान फाइनेंशियल गोल तय करना

7- सही तरीके से निवेश एसेट का एलोकेशन करना

8- निवेश को बड़ा होने के लिए पर्याप्त समय देना

9- अनुमान के आधार पर कभी भी इनवेस्टमेंट, या खरीददारी न करना

10- भावनाओं के आधार पर कभी भी कहीं पैसा निवेश न करना

दशहरे पर करें एक नई फाइनेंशियल शुरुआत

जी बिज के साथ हुई बातचीत में तारेश भाटिया ने कहा कि, आमतौर पर लोग ये 10 तरह की फाइनेंशियल गलतियां करते हैं, जिस वजह से उनको पैसों के मामले में नुकसान उठाना पड़ता है. जैसे कि, अगर पर्याप्‍त हेल्‍थ कवर कवर न हो, तो अचानक अस्‍पताल में भर्ती होने पर आपको बिल का सारा खर्च अपनी जेब से भरना पड़ेगा. इसी तरह भविष्य में आने वाले दूसरे खर्चों के लिए हमें इमरजेंसी फंड जरूर रखना चाहिए. 

इसके साथ ही हमें निवेश को लेकर भी कुछ जरूरी बातों पर जरूर गौर करना चाहिए. जैसे कि, हमेशा अपने जोखिम उठाने के क्षमता के मुताबिक ही निवेश का ऑप्‍शन चुनें. भावनाओं में बहकर या किसी दूसरे के कहने पर बिना जांच-पड़ताल के निवेश कभी नहीं करना चाहिए. वहीं, एसेट एलोकेशन, रेगुलर निवेश की आदत और लंबी अवधि का नजरिया रखना भी जरूरी है. इससे आपके निवेश को कम्‍पाउंडिंग की पावर मिलती है. 

यह भी पढे़ं: दिवाली और छठ पर घर जाने के लिए मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे चला रही 179 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})