trendingNow1zeeHindustan1908377
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

इन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, 450 रुपये में मिल रहा है LPG गैस सिलेंडर, देखें डिटेल्स

LPG gas cylinder in Rs 450: 'सिलेंडर रिफिलिंग योजना' के तहत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के सभी लाभार्थियों को 1 सितंबर से प्रति माह एक घरेलू LPG सिलेंडर की रिफिलिंग 450 रुपये में मिल रही है.

Advertisement
इन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, 450 रुपये में मिल रहा है LPG गैस सिलेंडर, देखें डिटेल्स

LPG gas cylinder in Rs 450: हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) कर दी है. इसके बाद उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत घटकर 603 रुपये रह गई. हालांकि, देश में कई सारे लोगों को अब 450 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नई 'सिलेंडर रिफिलिंग योजना' की घोषणा कर चुके हैं, जिसके तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के सभी लाभार्थियों को 1 सितंबर से प्रति माह 450 रुपये में एक घरेलू LPG सिलेंडर मिल रहा है.

मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, प्रत्येक महिला जो मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी है, उसे गैस कनेक्शन आईडी और समग्र आईडी जैसे जानकारी साबित करते हुए एक सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा.

कैसे मिलेगी सब्सिडी
लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदना होगा, जबकि मध्य प्रदेश सरकार सब्सिडी राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रदान करेगी. हालांकि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के मामले में, सरकार सब्सिडी राशि तेल कंपनियों को ट्रांसफर करेगी, जो बाद में लाभार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर करेगी.

दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत
नई दिल्ली में आज गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹903.00 है. इन्हें भारत सरकार द्वारा हर महीने संशोधित किया जाता है. वहीं, उत्तर प्रदेश (नोएडा) में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 900.50 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Ujjwala Gas Cylinder Price Cut: अब 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, फेस्टिव सीजन में केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})