trendingNow1zeeHindustan1451278
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

Jobs: पीएम मोदी कल 71 हजार लोगों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, 'कर्मयोगी प्रारंभ' मॉड्यूल का होगा शुभारंभ

Job Offer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रोजगार मेला के तहत करीब 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें संबोधित भी करेंगे. अधिकारियों ने कहा, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रधान मंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में रोजगार मेला एक कदम है.   

Advertisement
Jobs: पीएम मोदी कल 71 हजार लोगों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, 'कर्मयोगी प्रारंभ' मॉड्यूल का होगा शुभारंभ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रोजगार मेला के तहत करीब 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें संबोधित भी करेंगे. अधिकारियों ने कहा, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रधान मंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में रोजगार मेला एक कदम है. इससे राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी संभव हो सकेगी. इससे पहले अक्टूबर में रोजगार मेले के तहत 75 हजार युवाओं को नियुक्तिपत्र सौंपा गया था.

45 स्थानों पर युवाओं को सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र

अधिकारियों ने बताया कि देश भर में 45 स्थानों पर (गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) युवाओं को नियुक्ति पत्र की भौतिक प्रतियां सौंपी जाएंगी. इसके तहत शिक्षकों, व्याख्याताओं, नर्सों, नसिर्ंग अधिकारियों, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल पदों को भरा जा रहा है. गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में बड़ी संख्या में पद भरे जा रहे हैं.

'कर्मयोगी प्रारंभ' मॉड्यूल का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री 'कर्मयोगी प्रारंभ' मॉड्यूल का भी शुभारंभ करेंगे. मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है. इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल नैतिकता और अखंडता, मानव संसाधन नीतियां और अन्य लाभ और भत्ते शामिल होंगे जो उन्हें नीतियों के अनुकूल होने और नई भूमिकाओं में आसानी से परिवर्तन करने में मदद करेंगे. उन्हें अपने ज्ञान, कौशल और दक्षताओं को बढ़ाने का अवसर भी मिलेगा.

यह भी पढ़िए: रिपोर्ट: जनवरी-सितंबर के दौरान इतने प्रतिशत महंगे हुए घर, जानें 8 प्रमुख शहरों के रेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})