trendingNow1zeeHindustan1577149
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

Indian Railways ने दो दिनों के लिए रद्द की ये 34 ट्रेनें, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने परिचालन संबंधी कारणों से अगले दो दिनों में 34 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. शनिवार और रविवार को चलने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

Advertisement
Indian Railways ने दो दिनों के लिए रद्द की ये 34 ट्रेनें, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

हैदराबाद: दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने परिचालन संबंधी कारणों से अगले दो दिनों में 34 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. शनिवार और रविवार को चलने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इनमें 14 एमएमटीएस ट्रेनें शामिल हैं जो हैदराबाद और सिकंदराबाद के जुड़वां शहरों और बाहरी इलाकों में चलती हैं.
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है. उनके नाम इस प्रकार हैं-

देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

विजयवाड़ा-गुंटूर (ट्रेन संख्या 07783), गुंटूर-माचेरला (07779), माचेरला-नादिकुडी (07580), नादिकुडी-मचेरला (07579), माचेरला-गुंटूर (07780), गुंटूर-विजयवाड़ा (07788) , काजीपेट-सिकंदराबाद (07757), हैदराबाद-काजीपेट (07758), सिकंदराबाद-वारंगल (07462), वारंगल-हैदराबाद (07463), विजयवाड़ा-भद्राचलम (07979), भद्राचलम-विजयवाड़ा (07278), काजीपेट-दोरनाकल (07753), दोरनाकल-काजीपेट (07754), दोरनाकल-विजयवाड़ा (07755), विजयवाड़ा-दोरनाकल (07756), हैदराबाद-सिरपुर कागजनगर (17011), सिरपुर कागजनगर-सिकंदराबाद (17012), काचेगुडा-नादिकुडी (07791) और नदिकुडी-काचेगुडा (07792) आदि शामिल हैं.

रविवार को भी रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

एससीआर ने शनिवार को संचालित होने वाली एमएमटीएस ट्रेनों को रद्द करने की भी घोषणा की. ये ट्रेनें हैदराबाद और लिंगमपल्ली, फलकनुमा और लिंगमपल्ली और सिकंदराबाद और लिंगमपल्ली के बीच चलाई जानी थीं.

यह भी पढ़िए: Gold Price 18 Feb: रिकॉर्ड रेट से 3200 रुपये गिरे सोने के दाम, इतना सस्ता बिक रहा गोल्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})