trendingNow1zeeHindustan1928758
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

GK Quiz: किस मच्छर के काटने से होता है डेंगू बुखार?

General Knowledge Quiz Question with Answer: हर किसी का सामान्य ज्ञान (General Knowledge) अच्छा होना चाहिए. यह दुनिया तक समझ के रूप में हर किसी की पहुंच को बढ़ाता है. ऐसे में आपको लगातार पढ़ते रहना चाहिए, जिससे आपको GK की अच्छी नॉलेज मिलती रहे. आप किताबें, समाचार पत्र नियमित रूप से पढ़ें और करंट अफेयर्स की भी जानकारी रखें.

Advertisement
GK Quiz: किस मच्छर के काटने से होता है डेंगू बुखार?

General Knowledge Quiz Question with Answer: हर किसी का सामान्य ज्ञान (General Knowledge) अच्छा होना चाहिए. यह दुनिया तक समझ के रूप में हर किसी की पहुंच को बढ़ाता है. ऐसे में आपको लगातार पढ़ते रहना चाहिए, जिससे आपको GK की अच्छी नॉलेज मिलती रहे. आप किताबें, समाचार पत्र नियमित रूप से पढ़ें और करंट अफेयर्स की भी जानकारी रखें.

अब हम जनरल नॉलेज के कुछ सवाल लेकर आए हैं. तो आपको क्विज के रोचक सवालों का जवाब देकर अपनी सोच-समझ और बढ़ानी चाहिए.

सवाल 1- भारत में हीरे की खानें कहां है?
जवाब 1- आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़

सवाल 2- भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ?
जवाब 2- 8 अगस्त 1942

सवाल 3- किस मच्छर के काटने से डेंगू बुखार आता है?
जवाब 3- एंडीज

सवाल 4- मदर टेरेसा का जन्म कहां हुआ?
जवाब 4- अल्बानिया

सवाल 5- दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादन देश कौन सा है?
जवाब 5- चीन

सवाल 6- ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती है?
जवाब 6- केंचुआ ऐसा जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती.

सवाल 7- शिल्पा के माता-पिता की 3 बेटी हैं: श्रुति और अनु तो तीसरी बेटी का नाम क्या होगा?
जवाब 7- शिल्पा

सवाल 8- ऐसी क्या चीज है, जो बारिश में जितनी भी भीगे, लेकिन कभी गीली नहीं हो सकती?
जवाब 8- पानी

ये भी पढ़ें- LIC great Pension Plan: एक बार जमा करें और जीवनभर हर साल पाएं 58950 रुपये की पेंशन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})