trendingNow1zeeHindustan2020607
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

Bhuvan Portal से पता लगाएं अपने शहर का आधार सेवा केंद्र, भटकने की जरूरत नहीं...ऐसे करें तलाश

Find Aadhaar Seva Center:  भुवन आधार प्लेटफॉर्म के माध्यम से, आधार कार्ड धारक तीन प्रीमियम सुविधाओं तक पहुंच सकते हैं, जिनमें निकटतम आधार केंद्रों तक मार्ग नेविगेशन और आधार केंद्रों का ज्योग्राफिकल डिस्प्ले शामिल है.

Advertisement
Bhuvan Portal से पता लगाएं अपने शहर का आधार सेवा केंद्र, भटकने की जरूरत नहीं...ऐसे करें तलाश

Find Aadhaar Seva Center: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मुख्य केंद्रों में से एक, राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) के सहयोग से 'भुवन आधार' प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है.

इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से, आधार कार्ड धारक तीन प्रीमियम सुविधाओं तक पहुंच सकते हैं, जिनमें निकटतम आधार केंद्रों तक मार्ग नेविगेशन और आधार केंद्रों का ज्योग्राफिकल डिस्प्ले शामिल है.

UIDAI के नवीनतम ट्वीट के अनुसार, 'भुवन आधार पोर्टल को यूज करते हुए आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र को तलाश सकते हैं.'

वो तीन तरीके, जिनसे आप खोज सकते हैं आस-पास के केंद्र
आधार सेवा केंद्र द्वारा खोजें
पिन कोड द्वारा खोजें
राज्यवार आधार सेवा केंद्र

अपना नजदीकी आधार सेवा केंद्र कैसे खोजें?
चरण 1: https://shuvan.nrsc.gov.in/aadhaar पर जाएं.

चरण 2: दाईं ओर 'सेंटर नियरबाय' विकल्प पर क्लिक करें.

चरण 3: अपना शहर टाइप करें और अपने स्थान के पास का क्षेत्र चुनें और सर्च बटन पर क्लिक करें.

चरण 4: उपलब्ध होने वाली अपनी सेवा के आधार पर केंद्र का चयन करें और 'Get Details' पर क्लिक करें.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})