trendingNow1zeeHindustan1402035
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

BHU में पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क्या है लास्ट डेट

BHU में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमीशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला लिया है पोस्ट ग्रेजुएशन दाखिले भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी के आधार पर दिए जाएंगे.

Advertisement
BHU में पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क्या है लास्ट डेट

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमीशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला लिया है पोस्ट ग्रेजुएशन दाखिले भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी के आधार पर दिए जाएंगे.

पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमीशन लेने वाली कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने CUET 2022 में भाग लिया हो तथा अपनी रुचि के पाठ्यक्रम के लिए पीईटी बुलेटिन 2022 में बताए गए कोर्स के मुताबिक एलिजबिलिटी रखते हैं वे विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. रजिस्ट्रेशन करने के बाद 26 अक्टूबर 2022 तक प्रेफरेंस एंट्री कर सकते हैं. 

BHU में शुरू हो चुकी है राधाकृष्णन इंटर्नशिप 

गौरतलब है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने अपने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखत हुए 'डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप' की भी शुरूआत की है. पहली बार में योजना में 100 इंटर्नशिप प्रस्तावित हैं। इसके अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को एक वर्ष तक मासिक 20,000 रुपये प्राप्त होंगे. इसके अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को एक वर्ष तक मासिक 20,000 रुपये प्राप्त होंगे. 

इन विषयों में मिल रही है इंटर्नशिप

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुताबिक फिलहाल योजना में पुस्तकालय विज्ञान, शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, दृश्य कला तथा मंच कला को शामिल किया गया है, लेकिन आवश्यकतानुसार भविष्य में और विषयों को भी योजना के अंतर्गत लाया जा सकता है.

वे विद्यार्थी जो किसी भी विषय में डिग्रीधारक हैं तथा राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत अथवा कांस्य पदक विजेता हैं, वे भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

चयनित विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता तथा उपलब्ध अवसरों के आधार पर कार्यस्थल आवंटित किया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्रों को इसके जरिए करियर की शुरूआत करने के लिए आधार प्राप्त हो

क्या कहा BHU VC ने

बीएचयू के वाइस चांसलर प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा है कि विद्यार्थियों को बेहतर पेशेवर व व्यवहारिक अनुभव उपलब्ध कराने के लिए नए अवसर सृजित किये जाने आवश्यक हैं, ताकि वे अपने करियर व जीवन में सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो सकें. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप इसी कड़ी में एक की गई पहल है.

यह भी पढ़ें: SBI Recruitment 2022: सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})