trendingNow1zeeHindustan1933776
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

Zero Balance Saving Account: सरकारी बैंक ने दिया लाइफ टाइम जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने का मौका, यहां देखें डिटेल

Bank of Baroda LITE Zero Balance Saving Account: बैंक ऑफ बड़ौदा (BANK) ने अपने 'BOB Ke Sang Tyohaar Ki Umang' फेस्टिव कैंपेन के तहत bob LITE सेविंग अकाउंट की पेशकश की है. यह ऐसा खाता होगा, जिसे आप आजीवन शून्य बैलेंस के साथ भी चला सकते हैं, यानी आपको मिनिमम बैलेंस रखने के प्रेशर से छूट मिलेगी.

Advertisement
Zero Balance Saving Account: सरकारी बैंक ने दिया लाइफ टाइम जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने का मौका, यहां देखें डिटेल

Bank of Baroda LITE Zero Balance Saving Account: बैंक ऑफ बड़ौदा (BANK) ने अपने 'BOB Ke Sang Tyohaar Ki Umang' फेस्टिव कैंपेन के तहत bob LITE सेविंग अकाउंट की पेशकश की है. यह ऐसा खाता होगा, जिसे आप आजीवन शून्य बैलेंस के साथ भी चला सकते हैं, यानी आपको मिनिमम बैलेंस रखने के प्रेशर से छूट मिलेगी.

बैंक ने एक बयान में कहा, 'bob LITE खाता ग्राहकों को बिना किसी न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता के परेशानी मुक्त बैंकिंग अनुभव प्रदान करता है.'

लाइफटाइम फ्री Debit और Credit कार्ड
इसके अलावा, ग्राहकों की अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, bob LITE सेविंग अकाउंट के साथ आपको नाममात्र क्वाटर्ली एवरेज बैलेंस (QAB) रखने पर आजीवन मुफ्त RuPay प्लेटिनम डेबिट कार्ड भी मिलेगा और खाताधारक आजीवन मुफ्त क्रेडिट कार्ड का भी लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, यह पात्रता पर निर्भर करता है.

अकाउंट पर मिलेंगे ऑफर
त्योहारी सीजन के दौरान बॉब लाइट सेविंग अकाउंट पर ऑफर भी मिलेंगे. फेस्टिव कैंपेन के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा ने इलेक्ट्रॉनिक्स, यात्रा, भोजन, फैशन, मनोरंजन, लाइफस्टाइल, किराना और स्वास्थ्य जैसी श्रेणियों में उपभोक्ता ब्रांडों के साथ हाथ मिलाया है, जो बैंक के कार्ड पर कई ऑफर और छूट की पेशकश करेंगे.

फेस्टिव कैंपेन 31 दिसंबर, 2023 तक चलेगा और कार्डधारक रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, MakeMyTrip, अमेजन, BookMyShow, Myntra, स्विगी, जोमैटो और अन्य ब्रांडों के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Telecom Department Update: 1 दिसंबर से लागू होंगे सिम खरीदने के नए नियम, तुरंत करें चेक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})