trendingNow1zeeHindustan1243709
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

सस्ते में मिल रहा है प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है ऑप्शन

देश का सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लिए यह ऑप्शन लेकर आया है. बीओबी के मेगा ई-ऑक्शन में पार्टिसिपेट करके आप अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं. इस बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी भी उपलब्ध कराई है. 

Advertisement
सस्ते में मिल रहा है प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है ऑप्शन

नई दिल्ली. अगर आप सस्ते में घर या प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास काफी अच्छा मौका है. देश का प्रमुख सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा लोगों के सस्ते में घर और प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रहा है. 

कैसे मिलेगी सस्ते में प्रॉपर्टी

देश का सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लिए यह ऑप्शन लेकर आया है. बीओबी के मेगा ई-ऑक्शन में पार्टिसिपेट करके आप अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं. इस बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी भी उपलब्ध कराई है. 

क्या ट्वीट लिखा बैंक ऑफ बड़ौदा ने

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मेगा ई-ऑक्शन के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है कि, यही मौका है... जब आप बेस्ट प्रापर्टी को सस्ते में खरीद सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लिए मेगा ई-ऑक्शन लेकर आया है. आप 5 जुलाई को ई-ऑक्शन में पार्टिसिपेट कर सकते हैं. आपके पास इस समय अपनी मनपसंद प्रापर्टी को अनलॉक करने का बेस्ट ऑप्शन है. 

इस कानून के तहत हो रहा है ऑक्शन

बैंक से मिली जानकारी कते मुताबिक यह ऑक्शन SARFAESI एक्ट के तहत किया जाएगा. यह पूरी तरह से ट्रासपेरेंट होगा तो कोई भी इसमें भाग ले सकते हैं. इस मेगा ई-ऑक्शन में फ्लैट, हाउस, ऑफिस स्पेस, लैंड-प्लाॉट और इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी किसी के लिए भी बोली लगा सकते हैं. इस ऑक्शन में आपको कई तरह की प्रापर्टी खरीदने का मौका मिल रहा है. 

किस तरह की प्रॉपर्टी की हो रही है निलामी

आपको बता दें बहुत से लोग बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं, लेकिन किन्ही वजहों से वह अपना कर्ज नहीं चुका पाते हैं तो उन सभी लोगों की जमीन को या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है. बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.

यह भी पढ़ें: थोड़ी देर में जारी होने वाले हैं CBSE 10वीं के नतीजे, इस तरह से चेक कर पाएंगे रिजल्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})