trendingNow1zeeHindustan2221182
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

Bank Holidays: कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल में बैंकों में छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट, क्या कल बंद हैं बैंक?

Bank Holiday Tomorrow: कल जहां चुनाव हैं, वहां बैंक बंद रहेंगे. साथ ही बैंक लगातार तीन दिन यानी 26, 27 और 28 अप्रैल को बंद रहेंगे, क्योंकि 27 को महीने का चौथा शनिवार है और 28 को रविवार है. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है.

Advertisement
Bank Holidays: कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल में बैंकों में छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट, क्या कल बंद हैं बैंक?

Bank Holiday Tomorrow: लोकसभा 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल को शुरू हुआ और यह सात चरणों में चलेगा, जिसका 1 जून को आखिरी चरण है. 4 जून को नतीजे सार्वजनिक किए जाएंगे. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून मतदान की तारीखें हैं. 2024 के लिए RBI अवकाश कैलेंडर में कहा गया है कि जिन शहरों में चुनाव हैं, वहां के बैंक इन तारीखों पर बंद रहेंगे.

कहां-कहां हैं चुनाव (Phase 2 Lok Sabha Elections 2024, 26 April)
जम्मू और कश्मीर (जम्मू) और कर्नाटक (उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर और कोलार), असम (करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नवगोंग और कलियाबोर), बिहार (किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर), छत्तीसगढ़ (राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर).

इन राज्यों के इन सीटों पर भी हैं चुनाव
मणिपुर (बाहरी मणिपुर), मध्य प्रदेश (टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल), केरल (कासरगोड, कन्नूर, वतकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल और तिरुवनंतपुरम) और महाराष्ट्र (बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी).

कल इन जगहों पर भी होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश (अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ और मथुरा), राजस्थान (टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाडमेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां), त्रिपुरा (त्रिपुरा पूर्व), और पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट).

तो ऐसे में साफ है कि कल जहां चुनाव हैं, वहां बैंक बंद रहेंगे. साथ ही बैंक लगातार तीन दिन यानी 26, 27 और 28 अप्रैल को बंद रहेंगे, क्योंकि 27 को महीने का चौथा शनिवार है और 28 को रविवार है. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})