trendingNow1zeeHindustan1503011
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

Aadhaar Update: आधार कार्ड में गलत हो गई है नाम की स्पेलिंग, इस तरह ऑनलाइन कर सकते हैं अपडेट

Aadhaar Update: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए आज सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक है. बैंक से लेकर हर एक जरूरी दस्तावेज के साथ आधार लिंक कराना लगभग अनिवार्य हो गया है. इसके अलावा कई सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है.

Advertisement
Aadhaar Update: आधार कार्ड में गलत हो गई है नाम की स्पेलिंग, इस तरह ऑनलाइन कर सकते हैं अपडेट

नई दिल्ली: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए आज सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक है. बैंक से लेकर हर एक जरूरी दस्तावेज के साथ आधार लिंक कराना लगभग अनिवार्य हो गया है. इसके अलावा कई सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है. ऐसे में अगर आधार पर आपका नाम गलत प्रिंट है, तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

आधार में गलत नाम से हो सकती है बड़ी समस्या

बैंक अकाउंट से लेकर कई जगह आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज की तरह इस्तेमाल में लाया जाता है. ऐसे में अगर आपके आधार में आपका नाम गलत प्रिंट हो गया है, तो आपको कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

लेकिन इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, आप कुछ आसन से स्टेप्स को फॉलो करके इसे ठीक कर सकते हैं. 

जानें आधार में नाम बदलने का क्या है ऑनलाइन प्रॉसेस

  • आधार कार्ड में नाम अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा. 

  • इसके बाद  होम पेज पर आपको 'अपडेट आधार' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • यहां दिए गए ऑप्शन में से अपडेट डेमोग्राफिक डाटा ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा. 

  • इसके बाद आपको नए पेज पर 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' के विकल्प पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा भरकर 'सेंड OTP' पर क्लिक करना होगा. 

  • ये क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे फिल करके आपक लॉग इन करना होगा. 

  • इसके बाद आपको 'अपडेट डेमोग्राफिक डाटा' पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको जिसमे भी सुधार करना होगा उस पर क्लिक कर दें. 

  • अब आपको नेम को सेलेक्ट करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपको यस आई एम अवेयर ऑफ दिस पर टिक करना होगा. 

यह भी पढ़िए: CBSE 10th 12th Datesheet: कब जारी होगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट? ये है अपडेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})