trendingNow1zeeHindustan1491829
Hindi news >> Zee Hindustan>> खबरें काम की

Aadhaar: घर पर भूल गए हैं आईडी कार्ड, बिना आधार नंबर के भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार

Aadhaar Download: मोबाइल में आधार डाउनलोड करने के लिए आपको 12 अंकों के आधार नंबर अथवा 28 अंकों के एनरोलमेंट आईडी नंबर की आवश्यकता होती है. अगर आप यह भी भूल गए हैं, तब भी आप आसान सी प्रक्रिया अपनाकर आधार डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपको ई-आधार डाउनलोड करने के लिए एनरोलमेंट आईडी नंबर रिट्रीव करना होगा. 

Advertisement
Aadhaar: घर पर भूल गए हैं आईडी कार्ड, बिना आधार नंबर के भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार

नई दिल्ली: अक्सर लोग घर से निकलते समय अपना आईडी कार्ड घर पर भूल जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसे ही समय में आपको किसी आईडी प्रूफ की आवश्यकता पड़ जाती है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप तुरंत इस समस्या से निजात पा सकते हैं. भारत में आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. किसी भी सरकारी स्कीम का का लाभ लेने के लिए आपको आधार की आवश्यकता होती है. 

बच्चों के स्कूल में दाखिले से लेकर, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज बनवाने के लिए भी आधार की आवश्यकता होती है. आज देश में mAadhaar भी अन्य आईडी प्रूफ की तरह मान्य है. लेकिन अगर आप अपना आधार नंबर भूल गए हैं, तब आपको इसे डाउनलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

मोबाइल में आधार डाउनलोड करने के लिए आपको 12 अंकों के आधार नंबर अथवा 28 अंकों के एनरोलमेंट आईडी नंबर की आवश्यकता होती है. अगर आप यह भी भूल गए हैं, तब भी आप आसान सी प्रक्रिया अपनाकर आधार डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपको ई-आधार डाउनलोड करने के लिए एनरोलमेंट आईडी नंबर रिट्रीव करना होगा. 

जानिए कैसे ऑनलाइन रिट्रीव करें एनरोलमेंट आईडी

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 

  2. इसके बाद आपको 'Get Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  3. इसके बाद आपको 'Enrolment ID Retrieve' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  4. इसके बाद आपको अपनी सारी डिटेल्स दर्ज करानी होगी और 'Send OTP'  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा. 

  6. इकसे बाद आपको अपना आधार नंबर और एनरोलमेंट नंबर मिल जाएगा. 

अपने मोबाइल में ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड

सबसे पहले आप अपने ब्राउजर में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें, 

  1.  
  2. इसके बाद 'Download Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  3. इसके बाद अपना आधार नंबर अथवा एनरोलमेंट आईडी नंबर दर्ज करें. 

  4. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यहां दर्ज करें. 

  5. इसके बाद आपके रेगितेरेड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.

  6. यह ओटीपी दिए गए बॉक्स में दर्ज करें. 

  7. इसके बाद आपका ई-आधार आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा. 

यह भी पढ़िए: Indian Railways: रेलवे ने 19 दिसंबर को 248 ट्रेनें की रद्द, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})