trendingNow1zeeHindustan1730926
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने भारतीय गेंदबाजों को दी सलाह, बताया क्या हुई गलती

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर टिप्पणी करते हुए भारतीय गेंदबाजी की कमियां गिनाई है. उन्होंने कहा है कि मोहम्मद सिराज बेहद प्रतिस्पर्धी लेकिन भारत को फुललैंग्थ गेंदबाजी करनी चाहिये थी.

Advertisement
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने भारतीय गेंदबाजों को दी सलाह, बताया क्या हुई गलती

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में फुललैंग्थ गेंदबाजी नहीं करके भारत ने अपना ही नुकसान किया है हालांकि उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बेहद प्रतिस्पर्धी बताते हुए उनकी तारीफ की है. सिराज ने 108 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन उनके अलावा कोई और गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 469 रन बनाने से रोक नहीं सका.

भारतीय गेंदबाजी पर रिकी पोंटिंग ने क्या कहा?
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, 'सिराज बेहद प्रतिस्पर्धी है. कई बार भावनाओं में बह जाता है लेकिन जब हालात अनुकूल नहीं हो तो टीम में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है.' उन्होंने कहा ,'कल सुबह पहली गेंद से दूसरे दिन दोपहर तक वह 86 या 87 मील की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था और यही उसके तेवर बताता है.'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारतीयों को शॉर्टपिच गेंदों की बजाय पूरी लैंग्थ वाली गेंद डालनी चाहिये थी. उन्होंने कहा ,'मुझे लगता है कि उन्होंने कल पहले घंटे में शॉर्ट गेंदें डालकर अपना नुकसान खुद किया. उनके पास नयी ड्यूक गेंद थी और फुललैंग्थ गेंदबाजी करके उन्हें फायदा हो सकता था.लंच तक ऑस्ट्रेलिया के चार पांच विकेट गिर सकते थे.'

'रविचंद्रन अश्विन को मौका देना चाहिए था'
रिकी पोंटिंग ने इस बहस में पड़ने से इनकार किया कि भारत को रविचंद्रन अश्विन को उतारना चाहिये था या नहीं लेकिन कहा कि चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने के फैसले का भारत को बाद में फायदा मिल सकता है.

उन्होंने कहा ,'मुझे पता है कि कप्तान की इसके लिये आलोचना हो रही है लेकिन यह अकेले उसका फैसला नहीं था. मैने देखा राहुल द्रविड़ और रोहित कल सुबह लंबी बात कर रहे थे. यदि उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया तो चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरना ही था. अभी तक इसका फायदा नहीं मिला है लेकिन मैच में अभी काफी समय है और इतनी जल्दी फैसला नहीं सुनाना चाहिये.'

इसे भी पढ़ें- शिखर धवन के लिए खुशखबरी! कोर्ट ने कहा- बच्चे पर अकेले मां का अधिकार नहीं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})