trendingNow1zeeHindustan2259956
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

बेटा भी हो गया था तैयार तो रिकी पोंटिंग ने भारत का हेड कोच बनने का ऑफर क्यों ठुकराया

Indian Team Head Coach: भारत का नया मुख्य कोच कौन होगा, इसको लेकर सबकी दिलचस्पी बनी हुई है. अगले महीने भारत के टी20 विश्व कप अभियान के बाद राहुल द्रविड़ मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई तय की है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया कि भारत के मुख्य कोच के पद के लिए उनसे संपर्क किया गया था. 

Advertisement
बेटा भी हो गया था तैयार तो रिकी पोंटिंग ने भारत का हेड कोच बनने का ऑफर क्यों ठुकराया

नई दिल्लीः Ricky Ponting: भारत का नया मुख्य कोच कौन होगा, इसको लेकर सबकी दिलचस्पी बनी हुई है. अगले महीने भारत के टी20 विश्व कप अभियान के बाद राहुल द्रविड़ मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई तय की है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया कि भारत के मुख्य कोच के पद के लिए उनसे संपर्क किया गया था. 

पोंटिंग ने प्रस्ताव अस्वीकार किया

हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच के रूप में सात सत्र पूरे करने वाले पोंटिंग इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम टी20 कोच रह चुके हैं. उन्होंने यह नहीं बताया कि भारतीय कोच के पद के लिए बीसीसीआई की ओर से कोई सुझाव आया था या नहीं. लेकिन उन्होंने इस पेशकश को अस्वीकार कर दिया क्योंकि यह अभी उनकी ‘जीवनशैली’ में फिट नहीं बैठता. 

'घर पर कुछ समय बिताना चाहता हूं'

पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से कहा, 'आईपीएल के दौरान कुछ आमने-सामने की बातचीत हुई थी, ताकि पता चल सके कि इस पद में मेरी दिलचस्पी है या नहीं.' उन्होंने कहा, 'मैं राष्ट्रीय टीम का सीनियर कोच बनना पसंद करूंगा लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और मैं घर पर कुछ समय बिताना चाहता हूं. हर कोई जानता है कि अगर आप भारतीय टीम के साथ काम करोगे तो आप आईपीएल टीम में शामिल नहीं हो सकते हैं.' 

पोंटिंग ने कहा, 'इसके अलावा राष्ट्रीय मुख्य कोच साल में 10 या 11 महीने की नौकरी है. यह अभी मेरी जीवनशैली और उन चीजों में फिट नहीं बैठता है जिन्हें मैं वास्तव में करना पसंद करता हूं.' 

बेटा इसके लिए तैयार लग रहा थाः पोंटिंग

पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की और वह भारत आने के लिए तैयार लग रहा था. उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार और मेरे बच्चों ने पिछले पांच सप्ताह आईपीएल में मेरे साथ बिताए हैं और वे हर साल यहां आते हैं और मैंने अपने बेटे को इसके बारे में बताया.' पोटिंग ने बताया कि जब उन्होंने बेटे को इस बारे में बताया तो उसने कहा, 'बस इसे स्वीकार कर लीजिए पापा, हम अगले कुछ वर्षों के लिए वहां जाना पसंद करेंगे.'

पोंटिंग ने कहा, 'वे वहां रहना और भारत में क्रिकेट की संस्कृति को कितना पसंद करते हैं लेकिन अभी यह शायद मेरी जीवनशैली में पूरी तरह से फिट नहीं बैठता.'

पोंटिंग ने कहा, 'मैंने कुछ अन्य नामों को भी चर्चा में देखा है. जस्टिन लैंगर का नाम कल चर्चा में आया, स्टीफन फ्लेमिंग का नाम भी थोड़ा चर्चा में आया. पिछले कुछ दिनों में गौतम गंभीर का नाम भी चर्चा में आया है. लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जो कारण बताए हैं उनके कारण मेरे लिए यह संभव नहीं है.’

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})