trendingNow1zeeHindustan1967997
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

World Cup Final: रोहित-विराट ने विश्वकप में बनाया खास रिकॉर्ड, हर दिग्गज को छोड़ा पीछे

रोहित ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुरुष एकदिवसीय विश्व 2023 फाइनल के दौरान कप्तान के रूप में एक संस्करण में सबसे अधिक विश्व कप रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को भी पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
World Cup Final: रोहित-विराट ने विश्वकप में बनाया खास रिकॉर्ड, हर दिग्गज को छोड़ा पीछे

नई दिल्लीः  टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल के दौरान एकदिवसीय विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए. इसके अलावा, भारत के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के महान कुमार संगकारा को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए.

देखें क्या है ये खास रिकॉर्ड
जहां कोहली ने 37 पारियों में 1744 रन बनाकर पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया, वहीं रोहित ने 28 पारियों में 1560 रन बनाकर संगकारा को पीछे छोड़ दिया.
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 44 पारियों में 2278 रन के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग 42 पारियों में 1743 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

इसके अलावा, रोहित ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुरुष एकदिवसीय विश्व 2023 फाइनल के दौरान कप्तान के रूप में एक संस्करण में सबसे अधिक विश्व कप रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को भी पीछे छोड़ दिया. रोहित ने अपने 29वें रन के साथ विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए उनकी 578 रन की संख्या को पार कर लिया, जो 2019 संस्करण में आया था. वह 10वें ओवर में 47 रन के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए और अपना अभियान 597 रन के साथ समाप्त किया.

विश्वकप फाइनल का रोमांच पूरे हिंदुस्तान में देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच भी ट्विटर पर इस महामुकाबले का रोमांच देखने को मिला है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})