trendingNow1zeeHindustan1820571
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने फिर इस दिग्गज को बनाया कप्तान, संन्यास का किया था ऐलान

शाकिब ने तमीम इकबाल की जगह ली है, जिन्होंने इंजरी के कारण एशिया कप से बाहर होने के बाद इस महीने की शुरुआत में पद से इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement
वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने फिर इस दिग्गज को बनाया कप्तान, संन्यास का किया था ऐलान

नई दिल्लीः अनुभवी बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने आगामी एशिया कप और पुरुष वनडे विश्व कप से पहले बांग्लादेश के नए कप्तान के रूप में वापसी की है. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी है.

तमीम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा
शाकिब ने तमीम इकबाल की जगह ली है, जिन्होंने इंजरी के कारण एशिया कप से बाहर होने के बाद इस महीने की शुरुआत में पद से इस्तीफा दे दिया था. तमीम ने पहले 6 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बैठक के बाद उन्होंने फैसला बदल दिया.

जानिए क्या बोला क्रिकेट बोर्ड
बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, " तमीम के संन्यास के बाद बांग्लादेश की कप्तानी के लिए शाकिब पहली पसंद थे. मुझे पूरा विश्वास है कि उनका शानदार प्रदर्शन, अनुभव और नेतृत्व गुण टीम को प्रेरित करेगा क्योंकि हम एशिया कप और विश्व कप जैसे दो बड़े आयोजनों में भाग ले रहे हैं.''
पिछले साल टेस्ट और टी-20 टीमों का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद शाकिब अब तीनों प्रारूपों में बांग्लादेश के कप्तान हैं.

ऐसा रहा है कप्तानी का रिकॉर्ड
36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इससे पहले 2009 और 2017 के बीच 52 वनडे मैचों में बांग्लादेश का नेतृत्व किया है, जिसमें 2011 वनडे विश्व कप में टीम की कप्तानी भी शामिल है. उनके नेतृत्व में बांग्लादेश ने 23 एकदिवसीय मैच जीते जबकि 26 मौकों पर हार का सामना करना पड़ा.

शाकिब की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश को वनडे फॉर्मेट में कई बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है. वे एशिया कप में खेलेंगे जो 30 अगस्त से शुरू होगा और 17 सितंबर तक चलेगा, इसके बाद 21 सितंबर से घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होगी.

टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती पुरुष वनडे विश्व कप होगा जो 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा. जहां बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})