trendingNow1zeeHindustan1960355
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

IND vs NZ: रोहित शर्मा बने सबसे बड़े सिक्सर किंग, क्रिस गेल को पछाड़ इस मामले में बने नंबर-1

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा अब सबसे आगे हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने अब तक 27 छक्के लगा दिए हैं. क्रिस गेल ने 2015 में 26 छक्के जड़े थे.

Advertisement
IND vs NZ: रोहित शर्मा बने सबसे बड़े सिक्सर किंग, क्रिस गेल को पछाड़ इस मामले में बने नंबर-1

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को विश्व कप के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया . दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है . भारत ने ग्रुप चरण में सभी नौ मैच जीते थे जबकि न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम रही . इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित ने वर्ल्ड कप में छक्कों के मामले में अब क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है.

छक्के के मामले में आगे निकले रोहित
एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा अब सबसे आगे हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने अब तक 27 छक्के लगा दिए हैं. क्रिस गेल ने 2015 में 26 छक्के जड़े थे. वहीं, इयान मार्गन ने 2019 में 22 छक्के जड़े थे.रोहित शर्मा ने इस मैच में तीन छक्के जड़ दिए हैं और वह विश्व कप में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वह विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

उधर, मुंबई में मुकाबले से पहले बड़ा विवाद शुरू हो गया. वानखेड़े स्टेडियम की पिच को लेकर विदेशी मीडिया ने हायतौबा मचाना शुरू कर दिया है. उसने बीसीसीआई पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीसीसीआई ने अपनी पसंद की पिच बनवाई है, जिससे टीम इंडिया को फायदा हो सके. सेमीफाइनल या फाइनल मैच हमेशा नई पिच पर होना चाहिए. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})