trendingNow1zeeHindustan1864684
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

पाकिस्तानी टीम से छिना वनडे का ये ताज, टीम इंडिया से भिड़ते ही लगा झटका

ब्लोमफोंटेन में पहले मैच में रोमांचक जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे 123 रनों से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर ने तेज शुरुआत दी

Advertisement
पाकिस्तानी टीम से छिना वनडे का ये ताज, टीम इंडिया से भिड़ते ही लगा झटका

नई दिल्लीः ब्लोमफोंटेन में दक्षिण अफ्रीका पर दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की जीत ने उन्हें आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में नंबर 1 स्थान दिला दिया. हाल ही में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए पुरुषों की वनडे टीम रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मैच जीतते ही एक बार फिर नंबर-1 बन गई.

ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की शानदार जीत
ब्लोमफोंटेन में पहले मैच में रोमांचक जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे 123 रनों से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर ने तेज शुरुआत दी. हेड ने तेज अर्धशतक बनाया, जबकि वार्नर ने अपना 20वां वनडे शतक पूरा किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को मजबूत आधार मिला.

लाबुशेन ने दिखाया दम
पहले वनडे जीत में ऑस्ट्रेलिया की हीरो मार्नस लाबुशेन ने फिर एक और शतक के साथ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. इससे ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवरों में 392/8 का विशाल स्कोर बनाने में मदद मिली. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने तेज शुरुआत की, लेकिन क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन की शानदार पारियों के बावजूद, दक्षिण अफ्रीका 269 रन पर आउट हो गई.

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के पुरुष वनडे टीम रैंकिंग अंक तालिका में (121 अंक) हो गए हैं. यह उन्हें पाकिस्तान से आगे रखता है, जो (120 अंक) पर है. शीर्ष पर दोनों पक्ष लगभग बराबरी पर हैं और भारत (114 अंक) उनके पीछे है. कई वनडे प्रतियोगिताएं आने से समीकरण और रैंकिंग और भी बदल सकती हैं. उधर, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच शानदार मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})