trendingNow1zeeHindustan1675114
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

MI vs RR: रोहित के बर्थडे पर मुबंई ने राजस्थान को 6 विकेट से चटाई धूल, देखें मैच का पूरा हाल

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के रोमांचक मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराया. यशस्वी जायसवाल के पहले शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट पर 212 रन बनाये, लेकिन आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर मुंबई ने जीत हासिल कर ली.

Advertisement
MI vs RR: रोहित के बर्थडे पर मुबंई ने राजस्थान को 6 विकेट से चटाई धूल, देखें मैच का पूरा हाल

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के रोमांचक मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया है. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी. संजू सैमसन ने होल्डर के हाथ में गेंद थमाई. टिम डेविड स्ट्राइक पर थे और उन्होंने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़ दिए और मुंबई को जीत दिला दी.

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को आईपीएल मैच का स्कोर इस प्रकार है...

राजस्थान रॉयल्स की पारी

यशस्वी जायसवाल का और बो अरशद 124
जोस बटलर का रमनदीप बो चावला 18
संजू सैमसन का वर्मा बो अरशद 14
देवदत्त पडिक्कल बो चावला 2
जैसन होल्डर का डेविड बो आर्चर 11
शिमरोन हेटमायेर का यादव बो अरशद 8
ध्रुव जुरेल का वर्मा बो मेरेडिथ 2
रविचंद्रन अश्विन नाबाद 8
ट्रेंट बोल्ट नाबाद 0

अतिरिक्त: 25 रन
कुल योग: 20 ओवर में सात विकेट पर 212 रन
विकेट पतन: 1 . 72, 2 . 95, 3 . 103, 4 . 143, 5 . 159, 6 . 168, 7 . 205

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी

ग्रीन 3 . 0 . 31 . 0
आर्चर 4 . 0 . 35 . 1
मेरेडिथ 4 . 0 . 51 . 1
चावला 4 . 0 . 34 . 2
कार्तिकेय 2 . 0 . 14 . 0
अरशद 3 . 0 . 39 . 3

मुंबई इंडियंस की पारी

रोहित शर्मा बो संदीप 3
ईशान किशन का बोल्ट बो अश्विन 28
कैमरन ग्रीन का बोल्ट बो अश्विन 44
सूर्यकुमार यादव का संदीप बो बोल्ट 55
तिलक वर्मा नाबाद 29
टिम डेविड नाबाद 45

अतिरिक्त: 10 रन
कुल योग: 19.3 ओवर में चार विकेट पर 214 रन
विकेट पतन: 1 . 14, 2 . 76, 3 . 101, 4 . 152

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी

बोल्ट 4 . 0 . 43 . 1
संदीप 4 . 0 . 35 . 1
अश्विन 4 . 0 . 27 . 2
चहल 3 . 0 . 32 . 0
होल्डर 3.3 . 0 . 55 . 0
सेन 1 . 0 . 20 . 0

यशस्वी जायसवाल के पहले शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट पर 212 रन बनाये. जायसवाल ने 62 गेंद में 16 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 124 रन की पारी खेली. वहीं मुंबई के खिलाफ इस सत्र में किसी टीम ने तीसरी बार 200 से अधिक रन बनाये हैं. जायसवाल के इस सत्र में 400 से अधिक रन हो गए हैं और उन्होंने इस सत्र का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया.

उन्हें रिले मेरेडिथ को खासी नसीहत देते हुए आठ चौके और एक छक्का जड़ा. मेरेडिथ ने चार ओवर में 51 रन दे डाले. राजस्थान के बाकी बल्लेबाज हालांकि टिककर नहीं खेल सके लेकिन जायसवाल ने रनगति को बनाये रखा. उन्होंने जोस बटलर (18) के साथ पहले विकेट के लिये 72 रन जोड़े. बटलर ने आठवीं गेंद पर खाता खोला जबकि जायसवाल ने शुरुआती ओवरों में कैमरन ग्रीन और जोफ्रा आर्चर को छक्के जड़े.

उन्होंने मेरेडिथ के एक ओवर में चार चौके लगाकर रॉयल्स को पांच ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया. पावरप्ले के बाद राजस्थान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन था. बेल्जियम में कोहनी के आपरेशन के बाद लौटे आर्चर ने शुरूआत में करीब 150 की रफ्तार से गेंद डाली. पहले स्पैल में हालांकि उन्होंने दो ओवर में 21 रन दे डाले. स्पिनर पीयूष चावला ने पहले ओवर में प्रभावी गेंदबाजी की और दूसरे ओवर में बटलर का विकेट लिया.

राजस्थान के कप्तान संजू सैमन 14 रन बनाकर अरशद खान का शिकार हुए. अरशद ने तीन ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिये. जायसवाल ने 11वें ओवर में चावला को चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया. चावला ने देवदत्त पडिक्क्ल के रूप में दूसरा विकेट लिया. मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के 1000वें मैच के उपलक्ष्य में दोनों कप्तानों रोहित शर्मा और संजू सैमसन को स्मृति चिन्ह दिये. इसके अलावा राजस्थान के मुख्य कोच कुमार संगकारा और मुंबई इंडियंस के आइकन सचिन तेंदुलकर को भी स्मृति चिन्ह दिये गए. अप्रैल 2013 में मुंबई के कप्तान बने रोहित का यह 150वां मैच था.
(इनपुट- भाषा)

इसे भी पढ़ें- CSK vs PKBS: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया, यहां देखें मैच का पूरा हाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})