trendingNow1zeeHindustan1496865
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

IPL Auction: नीलामी से पहले मुंबई के कोच ने साझा की रणनीति, जताई इस खिलाड़ी से मिलने की इच्छा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने की जगह ली है. जयवर्धने अब मुंबई इंडियंस के वैश्विक प्रदर्शन प्रमुख की भूमिका निभायेंगे जिसमें मुंबई इंडियंस एमिरेट्स (अंतरराष्ट्रीय लीग टी20) और मुंबई इंडियंस केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका टी20) की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी उन्हें संभालनी होगी.

Advertisement
IPL Auction: नीलामी से पहले मुंबई के कोच ने साझा की रणनीति, जताई इस खिलाड़ी से मिलने की इच्छा

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के नये मुख्य कोच मार्क बाउचर जल्द से जल्द कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलना चाहते हैं ताकि वह उनसे अपने कोचिंग के तरीके और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण में पांच बार की चैम्पियन के लिये सर्वश्रेष्ठ नतीजा हासिल करने के बारे में चर्चा कर सकें. 

महेला जयवर्धने की जगह कोच बने बाउचर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने की जगह ली है. जयवर्धने अब मुंबई इंडियंस के वैश्विक प्रदर्शन प्रमुख की भूमिका निभायेंगे जिसमें मुंबई इंडियंस एमिरेट्स (अंतरराष्ट्रीय लीग टी20) और मुंबई इंडियंस केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका टी20) की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी उन्हें संभालनी होगी.

रोहित शर्मा से मिलने को उत्सुक हैं बाउचर

मार्क बाउचर ने रोहित की काफी प्रशंसा की जो इस समय अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि भारत की सभी प्रारूपों की टीम का कप्तान ‘शानदार खिलाड़ी’ और ‘अच्छा नेतृत्वकर्ता’ है. 

रोहित की कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच आईपीएल खिताब अपनी झोली में डाले हैं लेकिन पिछले 2022 चरण में टीम 10वें स्थान पर रही थी. बाउचर ने मुंबई इंडियंस की वेबसाइट पर कहा, ‘‘रोहित के साथ मुलाकात काफी दिलचस्प होने वाली है. मैं पहले रोहित के खिलाफ खेल चुका हूं. मुझे लगता है कि वह शानदार खिलाड़ी और अच्छा नेतृत्वकर्ता है इसलिये मैं इस मुलाकात के लिये उत्सुक हूं. ’’ 

टीम में नहीं नतीजों पर भरोसा करते हैं बाउचर

उन्होंने कहा कि यह नयी भूमिका काफी जिम्मेदारी भरी होगी. बाउचर ने कहा, ‘‘उम्मीदें हमेशा रहती हैं. यह विश्व खेल की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी में से एक है. और इसके साथ काफी जिम्मेदारी रहती है. इसलिये मैं सिर्फ नतीजों में विश्वास करता हूं. ’’ बाउचर ने कहा, ‘‘इसलिये मैं जानता हूं कि मुझे प्रदर्शन करना होगा और खिलाड़ियों को भी प्रदर्शन करना होगा. मैं इस चुनौती के लिये तैयार हूं. ’’ उन्होंने साथ ही कहा कि वह जयवर्धने से भी मुलाकात करना चाहते हैं ताकि वह कोचिंग की भूमिका को बेहतर तरीके से समझ सकें.

 

ये भी पढ़ें- IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश 227 रन पर ढेर, भारत की पकड़ मजबूत

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})