trendingNow1zeeHindustan2017024
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

IPL Auction: जानिए किस टीम के पास कितना पैसा, इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी काफी दिलचस्प होगी. नियमित नीलामी में बोली हासिल करने की कम संभावने वाले खिलाड़ी भी इसमें कई बार बड़ी रकम हासिल कर लेते हैं.

Advertisement
IPL Auction: जानिए किस टीम के पास कितना पैसा, इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली

नई दिल्लीः इस बार इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी काफी दिलचस्प होगी. नियमित नीलामी में बोली हासिल करने की कम संभावने वाले खिलाड़ी भी इसमें कई बार बड़ी रकम हासिल कर लेते हैं. इस नीलामी में टीमों की संभावित रणनीति पर एक नजर डालते हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स: इस टीम के पास 31.4 करोड़ रुपये बाकी हैं. संभावित खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, जोश हेजलवुड  शामिल हैं. शार्दुल के लिए चेन्नई की टीम 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक की बोली लगा सकती है. टीम अंबाती रायुडु की जगह लेने के लिए किसी अनुभवी भारतीय बल्लेबाज के नाम पर भी विचार करेंगी और ऐसे में मनीष पांडे का विकल्प होगा. 

दिल्ली कैपिटल्स : इस टीम के पास 28.95 करोड़ रुपये की रकम बाकी है. प्रियांश आर्य, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, जोस इंग्लिस, वानिंदु हसरंगा पर बोली लग सकती है.  दिल्ली कैपिटल्स की सबसे कमजोर कड़ी भारतीय बल्लेबाजों की कमी है. सैयद मुश्ताक अली टी20 में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने प्रभावित किया ऐसे में टीम उनके नाम पर बोली लगा सकती है. 

गुजरात टाइटंस के पास 38.15 करोड़ रुपये की रकम बाकी है. रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, अजमतुल्लाह उमरजई पर दांव लग सकता है. टीम के प्रशंसक भी इस बात को मानेंगे कि हार्दिक पंड्या का फिलहाल कोई विकल्प मिलना मुश्किल है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 32.70 करोड़ रुपये हैं और इस टीम में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, रचिन रविंद्र, हर्षल पटेल पर दांव चलने की उम्मीद है. केकेआर को अच्छे तेज गेंदबाजों की जरूरत है

लखनऊ सुपरजायंट्स: रकम बाकी 13.15 करोड़ रुपये. इस टीम में दिलशान मदुशंका, आशुतोष शर्मा और मार्क वुड पर दांव खेला जा सकता है. 

मुंबई इंडियन्स के पास 17.75 करोड़ रुपये की रकम बाकी है. इस बार हसरंगा, मानव सुथार, आशुतोष शर्मा, दर्शन मिसल पर दांव खेला जा सकता है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})