trendingNow1zeeHindustan2206167
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

549 रन और 81 चौके: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, रचा इतिहास

IPL 2024 RCB vs Sunrisers Hyderabad: एक पारी में IPL के शीर्ष पांच टोटलों में से चार इस सीजन में आए हैं और अभी हम लीग के आधे चरण में भी नहीं पहुंचे हैं. दोनों टीमों ने एक टी20 मैच में मिलाकर हैरान कर देने वाला कुल टोटल स्कोर 549 रन बना डाला.

Advertisement
549 रन और 81 चौके: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, रचा इतिहास

IPL 2024 RCB vs Sunrisers Hyderabad: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के जबरदस्त मैच ने इतिहास रच दिया. ऐसा कह सकते हैं कि सोमवार रात को रन-फेस्टिवल था और स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों को कुछ खास देखने को मिला.

मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड के शतक और हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाया. 20 ओवरों में 287/3. हालांकि, यह एकमात्र रिकॉर्ड नहीं था जो टूटा क्योंकि RCB ने भी इस विशाल स्कोर के सामने लड़ाई लड़ी और बदले में 262/7 का स्कोर बना डाला. दोनों टीमों ने एक टी20 मैच में मिलाकर हैरान कर देने वाला कुल टोटल स्कोर 549 रन बना डाला.

इस बीच, इससे पहले यह रिकॉर्ड भी SRH के नाम ही था, लेकिन उस समय विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस थी और वह मैच भी आईपीएल के मौजूदा सीजन में हुआ था. तब हैदराबाद के 277/3 के जवाब में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने 246/5 रन बनाए. उस वक्त भी टोटल 523 रन थे.

एक पारी में IPL के शीर्ष पांच टोटलों में से चार इस सीजन में आए हैं और अभी हम लीग के आधे चरण में भी नहीं पहुंचे हैं.

T-20 में सबसे ज्यादा रन
सनराइजर्स हैदराबाद (287/3) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (262/7) - 549 रन

सनराइजर्स हैदराबाद (277/3) और मुंबई इंडियंस (246/5)- 523 रन

दक्षिण अफ्रीका (259/4) और वेस्टइंडीज (258/5) - 517 रन

मुल्तान सुल्तांस (262/3) और क्वेटा ग्लेडियेटर्स (253/8) - 515 रन

मिडलसेक्स (254/3) और सरे (252/7) - 506 रन

SRH ने इस सीजन की शुरुआत में MI के खिलाफ बनाए अपने 277/3 के रिकॉर्ड को खुद तोड़ और 287/3 का स्कोर बना डाला, जो कि आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक है. हालांकि, अभी भी वे टी20 इतिहास में दूसरे स्थान पर हैं.

T20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
नेपाल - 314/3 बनाम मंगोलिया, 2023

सनराइजर्स हैदराबाद - 287/3 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2024

अफगानिस्तान - 278/3 बनाम आयरलैंड, 2019

चेक गणराज्य - 278/4 बनाम तुर्की, 2019

सनराइजर्स हैदराबाद - 277/3 बनाम मुंबई इंडियंस, 2024

RCB मैच हार गई लेकिन सोमवार को उन्होंने जो संघर्ष किया, उसने उन्हें दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा टी20 स्कोर बनाने की सूची में शीर्ष पर पहुंचा दिया.

दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए T20 में सबसे ज्यादा स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (262/7) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2024

दक्षिण अफ्रीका (259/4) बनाम वेस्टइंडीज, 2023

मिडलसेक्स (254/3) बनाम सरे, 2023

क्वेटा ग्लैडियेटर्स (253/8) बनाम मुल्तान सुल्तांस, 2023

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स (248/4) बनाम ओटागो, 2016

बल्लेबाजों ने सोमवार को छोटी बाउंड्री का फायदा उठाया और मैदान के चारों ओर गेंदबाजों की धुनाई कर एक और रिकॉर्ड बना दिया.

एक T20 मैच में सबसे ज्यादा चौके
81 SRH vs RCB बेंगलुरु 2024 [43 x 4s + 38 x 6s]

81  WI vs SA सेंचुरियन 2023 [46 x 4s + 35 x 6s]

78 मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स रावलपिंडी 2023 [45 x 4s + 33 x 6s]

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})