trendingNow1zeeHindustan1676819
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

LSG vs RCB: कोहली और आरसीबी के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, एलिट लिस्ट में शामिल हुए अमित मिश्रा, देखें पूरी लिस्ट

LSG vs RCB, Stats Review: आईपीएल 2023 के 43वें लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने रवि बिश्नोई की अगुआई में स्पिनरों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को नौ विकेट पर 126 रन के स्कोर पर रोक दिया, जिसके बाद लग रहा था कि लखनऊ की टीम अपन घर पर चली आ रही हार की स्ट्रीक को तोड़ी ही देगी. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और आरसीबी की टीम ने 126 रनों का मामूली बचाव करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया.

Advertisement
LSG vs RCB: कोहली और आरसीबी के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, एलिट लिस्ट में शामिल हुए अमित मिश्रा, देखें पूरी लिस्ट

LSG vs RCB, Stats Review: आईपीएल 2023 के 43वें लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने रवि बिश्नोई की अगुआई में स्पिनरों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को नौ विकेट पर 126 रन के स्कोर पर रोक दिया, जिसके बाद लग रहा था कि लखनऊ की टीम अपन घर पर चली आ रही हार की स्ट्रीक को तोड़ी ही देगी. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और आरसीबी की टीम ने 126 रनों का मामूली बचाव करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया.

गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन

इन दोनों के अलावा, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लेकर बैंगलोर को 19.5 ओवर में 108 रन पर आउट कर दिया. इस मैच में फैन्स को लो स्कोरिंग थ्रिलर के साथ ही गंभीर और कोहली के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली तो वहीं पर कई सारे रिकॉर्ड्स बने और टूटे. आइये एक नजर इस मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर डालते हैं-

जानें एकाना के मैदान पर बने कौन से नए रिकॉर्ड

42- आरसीबी ने आईपीएल 2023 (42) का अपना सबसे कम पावरप्ले स्कोर दर्ज किया. उनका पिछला सबसे कम पावरप्ले स्कोर दिल्ली कैपिटल्स (47) के खिलाफ आया था.

172- अमित मिश्रा अब आईपीएल में 172 विकेट लेकर इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. मिश्रा ने लसिथ मलिंगा (170), पीयूष चावला (170) और रविचंद्रन अश्विन (170) की संख्या को पार कर लिया. ड्वेन ब्रावो (183) और युजवेंद्र चहल (178) सूची में पहले दो स्थान पर हैं.

14 - दिनेश कार्तिक आईपीएल में 14वीं बार रन आउट हुए और सबसे ज्यादा बार रनआउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए. भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन इस सूची में टॉप पर हैं क्योंकि वह 16 बार रन आउट हुए हैं.

7 - ग्लेन मैक्सवेल पिछली आठ पारियों में सातवीं बार स्पिनरों के हाथों आउट हुए हैं.

3/30 - नवीन-उल-हक ने लीग में 3/30 के अपने संयुक्त सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के रिकॉर्ड हासिल किये.

219 - फाफ डु प्लेसिस ने एलएसजी के खिलाफ चार मैचों में 73.00 की औसत से 145.03 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए. उन्होंने एलएसजी के खिलाफ दो अर्धशतक लगाए.

2 - मोहम्मद सिराज ने काइल मेयर्स को आईपीएल 2023 में दो बार शून्य पर आउट किया है.

53- दीपक हुड्डा ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में नौ पारियों में 6.60 की खराब औसत और 89.83 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए हैं.

103 - कोहली ने आईपीएल में 103 कैच लपके और कीरोन पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की. फील्डर के रूप में 109 कैच के साथ सुरेश रैना टॉप पर काबिज हैं.

5 - विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में पांचवीं बार स्टंप आउट हुए.

108 - एलएसजी ने आईपीएल में अपना दूसरा सबसे कम टोटल (108) दर्ज किया क्योंकि उनका सबसे कम टोटल 82 था जो 2022 में पुणे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आया था.

127 - आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में बचाव करते हुए सबसे कम स्कोर से जीत हासिल करने के मामले में पिछले न्यूनतम स्कोर की बराबरी की.

IPL में RCB की ओर से बचाया गया सबसे कम टारगेट

2008 में चेन्नई में 127 बनाम सीएसके

2023 में लखनऊ में 127 बनाम एलएसजी

2009 में केप टाउन में 134 बनाम आरआर

2009 में डरबन में 146 बनाम पीबीकेएस

2021 में चेन्नई में 150 बनाम SRH

2008 में बेंगलुरु में 157 बनाम डेक्कन चार्जर्स

127 - आरसीबी ने लखनऊ में सबसे कम लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया क्योंकि इस स्थान पर पिछला सबसे कम लक्ष्य 2023 में एलएसजी के खिलाफ गुजरात टाइटंस (136) द्वारा बचाव किया गया था.

127 - आरसीबी ने आईपीएल 2023 में सबसे कम लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया.

इसे भी पढ़ें-Video: मैच खत्म होने के साथ मैदान पर भिड़े कोहली-गंभीर, लड़ाई के बाद अब बीसीसीआई ने की बड़ी कार्रवाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})