trendingNow1zeeHindustan1655853
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

MI vs KKR, IPL 2023: वानखेड़े में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित-अय्यर समेत जानें किसके नाम हुआ क्या आंकड़ा

MI vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 22वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया, जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता को 5 विकेट से हरा कर सीजन की दूसरी जीत हासिल की.

Advertisement
MI vs KKR, IPL 2023: वानखेड़े में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित-अय्यर समेत जानें किसके नाम हुआ क्या आंकड़ा

MI vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 22वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया, जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता को 5 विकेट से हरा कर सीजन की दूसरी जीत हासिल की.

वानखेड़े में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश

इस दौरान जहां केकेआर के लिये 15 सीजन बाद किसी खिलाड़ी ने शतक लगाने का काम किया तो वहीं पर लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने भी फॉर्म में वापसी की.

वानखेड़े में खेले गये इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बनें तो कई आंकड़े पहली बार बनते हुए नजर आये. आइये एक नजर इस मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर डालते हैं-

जानें किसके नाम रहा कौन सा रिकॉर्ड

1040 – रोहित शर्मा ने इस मैच में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन (1029) को पछाड़ा जिन्होंने सीएसके के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ 1040 रन बनाकर इस लिस्ट में पहला पायदान हासिल कर लिया है.

2 – आईपीएल के इतिहास में वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिये शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने ब्रैंडन मैकलम के बाद यह कारनामा किया है जिन्होंने 15 साल पहले 2008 में आईपीएल के पहले ही मैच में फ्रेंचाइजी के लिए 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

9 - केकेआर को आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए दस मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा. उनकी एकमात्र जीत वर्ष 2012 में वापस आई जब उन्होंने अपना पहला खिताब जीता.

185/6 - केकेआर ने लीग में एमआई के खिलाफ अपना तीसरा सबसे बड़ा 185/6 रन बनाया. उन्होंने 2019 में कोलकाता में बोर्ड पर 232/2 और 2016 संस्करण में उसी स्थान पर 187/5 रन का स्कोर खड़ा किया था.

250 - वेंकटेश ने मुंबई के खिलाफ केवल चार पारियों में 83.33 की औसत से एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 250 रन बनाए हैं.

1 - सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर प्रतियोगिता में शामिल होने वाले पहले पिता-पुत्र की जोड़ी बने.

0/41 - सुनील नरेन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 21 पारियों में 0/41 का दूसरा सबसे महंगा स्पेल दिया. उन्होंने 2019 में कोलकाता में उनके खिलाफ दो विकेट पर 44 रन लुटाए थे.

41.00 – तिलक वर्मा ने आईपीएल में अपने 500 रन के आंकड़े को पूरा कर लिया है और MI के लिए कम से कम 500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा औसत हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. इस लिस्ट में लेंडल सिमंस 39.96 की औसत के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

23 - एमआई ने केकेआर के खिलाफ 32 मैचों में अपनी 23वीं जीत दर्ज की. केकेआर की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 9 मैचों में ही जीत हासिल की है.

1 - मार्को येंसन और डुआन येंसन लीग में शामिल होने वाले जुड़वां भाइयों की पहली जोड़ी बने.

इसे भी पढ़ें- IPL 2023: खराब कैंपेन का असर पोंटिंग के भविष्य पर, दिल्ली कैपिटल्स कर सकता है कोचिंग स्टाफ की छंटनी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})