Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

IND vs AFG: रोहित ने टॉस जीतकर किए 3 बड़े बदलाव, देखें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

अफगानिस्तान ने पिछले मैच की अंतिम एकादश में चार बदलाव किए हैं. भारतीय टीम पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाये है.

Advertisement
IND vs AFG: रोहित ने टॉस जीतकर किए 3 बड़े बदलाव, देखें किन खिलाड़ियों को मिला मौका
Zee Hindustan Web Team|Updated: Jan 17, 2024, 06:51 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को तीन मैच की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और जितेश शर्मा की जगह आवेश खान, संजू सैमसन और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया है. 

सीरीज क्लिन स्विप का मौका
अफगानिस्तान ने पिछले मैच की अंतिम एकादश में चार बदलाव किए हैं. भारतीय टीम पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाये है. आज टीम इंडिया इस मैच में क्लिन स्विप के इरादे से उतरेगी. दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने छह-छह विकेट से जीते थे. यह जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज है. ऐसे में रोहित शर्मा इस मैच को जीतकर तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की कोशिश करेंगे. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान.

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक.

दुबे पर रहेगी नजर
शिवम दुबे पिछले दोनों मैच के हीरो थे. पिछले साल डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 शृंखला के लिए तीन साल बाद भारतीय टीम में लौटे हैं. उसके बाद उन्होंने एशियाई खेलों में भाग लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली. अपने स्टार स्पिनर राशिद खान के बिना खेल रही अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने दो आक्रामक अर्धशतक लगाए. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतक जड़ा. भारत की नजरें इन दोनों युवाओं पर फिर रहेगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})