trendingNow1zeeHindustan2074577
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

IND vs ENG: रोहित के खिलाफ कैसी होगी इंग्लैंड की रणनीति? धाकड़ गेंदबाज ने किया खुलासा

गुरुवार 25 जनवरी से भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का बड़ा बयान सामने आया है.

Advertisement
IND vs ENG: रोहित के खिलाफ कैसी होगी इंग्लैंड की रणनीति? धाकड़ गेंदबाज ने किया खुलासा

नई दिल्लीः IND vs ENG Test Series: गुरुवार 25 जनवरी से भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का बड़ा बयान सामने आया है. भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की रणनीति क्या रहने वाली है, इस पर मार्क वुड ने खुलकर बात की है. मार्क वुड का कहना है कि इंग्लैंड को रोहित शर्मा के सामने शॉर्ट पिच गेंदों का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करना होगा. 

'पिच पर उतरने के बाद होगा परिस्थितियों का आकलन'
मार्क वुड ने कहा, ‘मैदान पर उतरने के बाद परिस्थितियों का आकलन किया जाएगा. यहां बाउंसर का कम ही इस्तेमाल होता है लेकिन पिच के कभी-कभी दोहरी गति वाली हो सकती है और यदि यह धीमी भी है तो गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, क्योंकि बल्लेबाज को शॉट खेलने में दिक्कत होगी.’

'सटीक होकर फेंकना होगा बाउंसर'
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी शॉर्ट गेंद के खिलाफ कितने अच्छे हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं बाउंसर नहीं फेंकूंगा. इसका मतलब सिर्फ यह है कि मुझे बेहद सटीक होना होगा और सही समय पर गेंदबाजी करनी होगी. मुझे लगता है कि हम खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. कभी-कभी यह समझदारी होती है कि आप अपनी स्थिति मजबूत करे और फिर जब मौका आए तो (भारत पर) वापस दबाव डालो. मुझे लगता है कि यह सब जरूरत पड़ने पर दबाव को झेलने के बारे में है, शायद जब भारतीय बल्लेबाज शीर्ष पर हों.’

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ किया क्लीन स्वीप
बता दें कि साल 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया था. इस दौरान इंग्लैंड पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी थी. इस पर वुड ने कहा, ‘हम यहां की चुनौतियों को जानते हैं. वे (भारत) अपने घर में बहुत कम हारते हैं. मुझे लगता है कि यह हमारे लिए फ्री हिट की तरह है जहां हम कुछ अलग करने की कोशिश कर सकते हैं. हमने हाल ही में पाकिस्तान में इतिहास रचा, प्रत्येक मैच जीतने वाली पहली टीम बन गए. इसलिए यह कुछ ऐतिहासिक करने और भारत को उनकी ही परिस्थितियों में हराने का एक और मौका है.’

ये भी पढ़ेंः IND vs ENG: शुरू के दो मैचों से बाहर हुए कोहली, रिप्लेसमेंट के लिए ये दो नाम आए सामने, जानें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})