trendingNow1zeeHindustan1501643
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

IND vs BAN: भारत जीता पर फिर भी खड़े हैं ये सवाल, जानें कहां कमजोर पड़ी भारतीय टीम

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने भले ही जीत हासिल कर ली हो लेकिन इस सीरीज के दौरान कई ऐसे मुश्किल सवाल भी सामने आये जिसका जवाब देना भारतीय टीम के लिये काफी जरूरी है.

Advertisement
IND vs BAN: भारत जीता पर फिर भी खड़े हैं ये सवाल, जानें कहां कमजोर पड़ी भारतीय टीम

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने भले ही जीत हासिल कर ली हो लेकिन इस सीरीज के दौरान कई ऐसे मुश्किल सवाल भी सामने आये जिसका जवाब देना भारतीय टीम के लिये काफी जरूरी है. अगर भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है और जीत हासिल करनी है तो इन सवालों का जवाब ढूंढना बहुत जरूरी है.

भारतीय बल्लेबाजी में नजर नहीं आई आक्रामकता

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत की बल्लेबाजी में वह आक्रामकता नजर नहीं आई जिसका कप्तान के एल राहुल ने वादा किया था और चयन को लेकर अटपटे फैसलों पर भी सवाल उठने लाजमी हैं. भारतीय गेंदबाजों ने तो दोनों टेस्ट में 40 विकेट लिये लेकिन विरोधी टीम को आखिर तक खेलने का मौका देने से टीम दूसरा टेस्ट गंवाने की कगार पर पहुंच गई थी जो बमुश्किल चार विकेट से जीता. 

145 रन बनाने में छूटे भारत के पसीने

चौथे दिन पिच चुनौतीपूर्ण थी लेकिन 145 रन बनाना उतना भी मुश्किल नहीं होना चाहिये था. भारत ने ऐसी पिच पर अत्यधिक रक्षात्मक खेल दिखाने की गलती की . इससे बांग्लादेश के स्पिनरों को हावी होने का मौका मिल गया. श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने उपयोगी साझेदारी करके भारत को हार से बचाया लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से पहले शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के औसत प्रदर्शन और चयन में भारी चूक को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं. 

इंग्लैंड की तरह भारत को आक्रामक होने की जरूरत

भारत को इंग्लैंड की तरह अति आक्रामक खेलने की जरूरत नहीं है लेकिन 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ आक्रामकता तो दिखानी चाहिये थी. कप्तान राहुल खुद सहज नहीं दिखे और दोनों पारियों में फ्रंटफुट पर खेलते हुए विकेट गंवा बैठे. अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में होने वाले पहले टेस्ट में टीम में उनकी जगह पक्की नहीं लगती. 

स्पिनर्स के खिलाफ कमजोर पड़े भारतीय बल्लेबाज

शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में चकमा खा गए. मौजूदा पीढी के बल्लेबाज स्पिन को बखूबी नहीं खेल पा रहे हैं और उनकी इस कमजोरी की कलई फिर खुल गई. विराट कोहली महान बल्लेबाज हैं लेकिन 22 गेंद में एक रन की पारी को वह खुद भूल जाना चाहेंगे . 

भारत ने पहले टेस्ट में आठ विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे कुलदीप यादव को भी बाहर रखने की गलती थी. टर्निंग पिच पर तीसरे स्पिनर के रहने से भारत तीसरे दिन ही जीत सकता था.

इसे भी पढ़ें- WTC Points Table: जीत के साथ मजबूत हुई भारतीय टीम की दावेदारी, जानें क्या है फाइनल में पहुंचने का समीकरण

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})