trendingNow1zeeHindustan1593915
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों को घुटने पर लाने वाले लियोन ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा

विकेट चटकाने की उम्मीद में ज्यादातर स्पिनर एक या दो ‘बाउंड्री’ के लिये हिट किये जाने से परेशान नहीं होते लेकिन अनुभवी आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन तब खुश होते हैं जब बल्लेबाज उनके खिलाफ रक्षात्मक होकर खेलने लगते हैं.

Advertisement
IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों को घुटने पर लाने वाले लियोन ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा

नई दिल्लीः विकेट चटकाने की उम्मीद में ज्यादातर स्पिनर एक या दो ‘बाउंड्री’ के लिये हिट किये जाने से परेशान नहीं होते लेकिन अनुभवी आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन तब खुश होते हैं जब बल्लेबाज उनके खिलाफ रक्षात्मक होकर खेलने लगते हैं. आस्ट्रेलिया के लिये खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर लियोन ने गुरूवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 64 रन देकर आठ विकेट झटके. 

479 विकेट झटक चुके हैं लियोन
अपना 118वां टेस्ट खेल रहा यह 35 साल का खिलाड़ी 479 विकेट झटक चुका है और गेंदबाजी के बारे में उनके नजरिये के बारे में बात करने पर लियोन ने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि मैं किस विकेट पर खेल रहा हूं. अगर मैं किसी को रक्षात्मक खेलने के लिये बाध्य कर सकता हूं तो मैं बहुत खुश हो जाता हूं. मेरी गेंदबाजी का राज यही है कि मैं कोशिश करता हूं कि खिलाड़ी मेरे खिलाफ लंबे समय तक ‘डिफेंड’ करता रहे. इसका मतलब है कि मैं सही लाइन एवं लेंथ में गेंद फेंक रहा हूं. ’’

छक्का खाने से नहीं डरता
लियोन ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि अगर खिलाड़ी मुझ पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करता है तो मुझे ज्यादा परेशानी नहीं होगी. टेस्ट इतिहास में मेरे खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लग चुके हैं इसलिये मैं छक्का जड़े जाने को लेकर डरता नहीं हूं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बड़ी चुनौती होती है लेकिन मुझे इससे परेशानी नहीं होती. लेकिन सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है कि खिलाड़ी आपके खिलाफ रक्षात्मक होकर खेलने लगे. ’’ उनके प्रदर्शन में सबसे शानदार चीज यही रही कि उन्होंने सभी विकेट ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी से लिये.

हालांकि कुछ लोग इसे नकारात्मक रणनीति के तौर पर देखते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि काफी लोग इसे (राउंड द विकेट गेंदबाजी को) नकारात्मक मानते हैं. पर मैं इसे इसके उलट देखता हूं. मुझे लगता है कि यह काफी आक्रामकता भरी होती है. ’’ लियोन हमेशा ही भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हैं जो अपना सर्वश्रेष्ठ आस्ट्रेलिया के खिलाफ करते हैं.

ये भी पढ़ेंः पीठ की सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जा सकतै हैं बुमराह, इस गेंदबाज ने भी कराया था ऑपरेशन

पुजारा ने जड़ा अर्धशतक
 पुजारा ने 142 गेंद में 59 रन की पारी खेली और टीम के अन्य बल्लेबाजों की तुलना में सहजता से खेले जबकि अन्य जूझते नजर आये. लियोन ने कहा, ‘‘वह अविश्वसनीय क्रिकेटर है. वह जिस तरह से खेलता है, मैं उसका काफी सम्मान करता हूं. उसे कुछ भी डिगा नहीं सकता, भले गाबा की उछाल भरी पिच हो या फिर इंदौर की स्पिन लेती पिच. वह इनसे निपटने का अपना तरीका ढूंढ ही लेता है. उन्होंने कहा,युवा खिलाड़ी उनके बल्लेबाजी के तरीके से सीख सकते हैं. वह रिवर्स स्वीप या इस तरह के शॉट नहीं खेलते. लेकिन उनका डिफेंस अविश्वसनीय होता है. मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट रक्षात्मक होकर खेलने पर ही आधारित है. हमने एक बार फिर एक और चुनौतीपूर्ण विकेट पर उनके खेल का स्तर देखा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})