trendingNow1zeeHindustan1565581
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

Ind vs Aus 1st Test: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

Ind vs Aus 1st Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा. मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम अपनी पहली पारी में 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

Advertisement
Ind vs Aus 1st Test: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

नई दिल्लीः Ind vs Aus 1st Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा. मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम अपनी पहली पारी में 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किए तीन विकेट
दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट चटकाए तो रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए. इन विकेट के साथ आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 452 विकेट पूरे किए और अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 450 से ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है.

टॉप पर काबिज हैं अनिल कुंबले
वहीं, इस फेहरिस्त में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर काबिज हैं. अपने पूरे टेस्ट करियर में अनिल कुंबले ने 132 मैचों की कुल 236 पारियों में 619 विकेट हासिल किए हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में आर अश्विन ने 450 टेस्ट विकेट हासिल करने का आंकड़ा छूआ. इसके साथ ही अश्विन टेस्ट मैचों में सबसे तेज 450 विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि अश्विन यह रिकॉर्ड महज 89 टेस्ट मैचों में ही अपने नाम करने में सफल रहे हैं. 

काफी शानदार है अश्विन के रिकॉर्ड
इससे पहले के भी टेस्ट मैचों में अश्विन के रिकॉर्ड लाजवाब रहे हैं और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं. इनमें बतौर गेंदबाज सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400 और 450 टेस्ट विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड भी शामिल है. 
100 विकेट- 18 टेस्ट
150 विकेट- 29 टेस्ट
200 विकेट- 37 टेस्ट 
250 विकेट- 45 टेस्ट 
300 विकेट- 54 टेस्ट 
350 विकेट- 66 टेस्ट
400 विकेट- 77 टेस्ट 
450 विकेट- 89 टेस्ट 

अपने टेस्ट करियर में 267 मैच खेल चुके हैं अश्विन
अश्विन के अब तक के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अश्विन अभी तक कुल 267 मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 26.19 की औसत से कुल 675 विकेट चकटाए हैं. वहीं, अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ेंः Ind vs Aus 1st Test: 'बॉल टेंपरिंग' से खत्म होगा जडेजा का करियर? सामने आई तलब करने की जानकारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})