Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

रोहित शर्मा का मुरीद हुआ पाकिस्तानी दिग्गज, PCB को दी ये खास नसीहत

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप में टीम की खिताबी जीत के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा की भाव भंगिमा (बॉडी लैंग्वेज) की प्रशंसा की. भारत ने ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में खेले गये फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से शिकस्त दी. भारत 2007 के बाद दूसरी बार टी20 विश्व चैम्पियन बना है जबकि पाकिस्तान का अभियान शुरुआती चरण में ही भारत और अमेरिका से हार के साथ खत्म हो गया था. 

Advertisement
रोहित शर्मा का मुरीद हुआ पाकिस्तानी दिग्गज, PCB को दी ये खास नसीहत
Zee Hindustan Web Team|Updated: Jul 01, 2024, 07:09 PM IST

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप में टीम की खिताबी जीत के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा की भाव भंगिमा (बॉडी लैंग्वेज) की प्रशंसा की. भारत ने ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में खेले गये फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से शिकस्त दी. भारत 2007 के बाद दूसरी बार टी20 विश्व चैम्पियन बना है जबकि पाकिस्तान का अभियान शुरुआती चरण में ही भारत और अमेरिका से हार के साथ खत्म हो गया था. 

'टीम में कप्तान की भूमिका होती है अहम' 
पाकिस्तान के लिए 398 एकदिवसीय और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले अफरीदी ने कहा, ‘देखिए, एक कप्तान की भूमिका हमेशा बहुत महत्वपूर्ण होती है. कप्तान की भाव भंगिमा टीम पर प्रभाव डालती है. कप्तान को उदाहरण स्थापित करना होता है. रोहित शर्मा को ही देख लीजिए.’ 

'रोहित ने अपनी शैली से बढ़ाया टीम का विश्वास' 
अफरीदी ने कहा कि रोहित ने अपनी आक्रामक शैली से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया. उन्होंने कहा, ‘अब, उनके (रोहित के) खेल और उनकी खेलने की शैली को देखें, निचले क्रम के बल्लेबाज भी बेखौफ होकर खेलते हैं क्योंकि उनका कप्तान आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करता है. इसलिए, मैं हमेशा मानता हूं कि कप्तान की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है.’ 

PCB को दी खास नसीहत 
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के ससुर अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को राष्ट्रीय चयन समिति को टीम का कप्तान नियुक्त करने का अधिकार देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि पीसीबी अध्यक्ष के मन में अब क्या है. मैं यह देखने का भी इंतजार कर रहा हूं कि क्या बदलाव किए जाएंगे लेकिन मैंने हमेशा टीम का समर्थन किया है और ऐसा करता रहूंगा.’ 

ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया को कब तक मिल जाएगा नया हेड कोच, जय शाह ने किया खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})