trendingNow1zeeHindustan1293145
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

CWG 2022 Schedule: सिंधु-सेन पर होगी गोल्ड की दावेदारी, जानें आखिरी दिन किन खेलों में पदक के लिये भिड़ेगा भारत

Commonwealth Games 2022 Day 11 Schedule: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 10 दिनों के सफल आयोजन के बाद समाप्ति की ओर हैं और खेलों के इस अर्धकुंभ का आखिरी दिन सोमवार 8 अगस्त को खेला जायेगा, जिसमें भारत के पास  कम से कम 4 गोल्ड मेडल अपने नाम करने का मौका है.

Advertisement
CWG 2022 Schedule: सिंधु-सेन पर होगी गोल्ड की दावेदारी, जानें आखिरी दिन किन खेलों में पदक के लिये भिड़ेगा भारत

Commonwealth Games 2022 Day 11 Schedule: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 10 दिनों के सफल आयोजन के बाद समाप्ति की ओर हैं और खेलों के इस अर्धकुंभ का आखिरी दिन सोमवार 8 अगस्त को खेला जायेगा. हर बार की तरह भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया है और कॉमनवेल्थ गेम्स से शूटिंग जैसे बड़े इवेंट को हटाने के बावजूद भारतीय टीम ने पदकों की बारिश की है. 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को शूटिंग के खेल में 16 पदक मिले थे, ऐसे में उसका न होना भारतीय खिलाड़ियों के लिये झटका माना जाता है.

इसके बावजूद भारत ने इस बार वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग और बॉक्सिंग में क्लीन स्वीप जैसा प्रदर्शन किया है और फिलहाल पदक तालिका में 55 मेडल्स के साथ 5वें पायदान पर काबिज है. भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को देश के लिये 5 गोल्ड समेत कुल 15 पदक जीते और कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन भी वो कम से कम 4 गोल्ड मेडल अपने नाम कर सकता है. आइये एक नजर इन खेलों के आखिरी दिन होने वाले भारतीय खेलों पर डालते हैं और इन्हें आप कब से देख सकते हैं.

सभी समय भारतीय समयानुसार (IST) दिए गए हैं।

बैडमिंटन

फाइनल, महिला सिंगल्स: पीवी सिंधु बनाम मिशेल ली (कनाडा) - दोपहर 1:20 बजे

फाइनल, पुरुष सिंगल्स: जे योंग एनजी (एमएएस) बनाम लक्ष्य सेन - दोपहर 2:10 बजे

फाइनल, पुरुष डबल्स : बेन लेन / सीन वेंडी (इंग्लैंड) बनाम चिराग शेट्टी / सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी - दोपहर बाद 3:00 बजे

हॉकी

पुरुषों का स्वर्ण पदक मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत - शाम 5:00 बजे

टेबल टेनिस

कांस्य पदक प्लेऑफ, पुरुष सिंगल्स: पॉल ड्रिंकहॉल (इंग्लैंड) बनाम जी साथियान - दोपहर बाद 3:35 बजे

स्वर्ण पदक मैच, पुरुष सिंगल्स: शरथ कमल बनाम लियाम पिचफोर्ड (इंग्लैंड) - शाम 4:30 बजे

क्लोजिंग सेरेमनी

बर्मिंघम 2022 समापन समारोह - रात 12:30 बजे (9 अगस्त)

इसे भी पढ़ें- CWG 2022: 10वें दिन भारत ने जीते 5 गोल्ड, जानें 55 मेडल जीतने के बाद पदक तालिका में क्या है हाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})