trendingNow1zeeHindustan1759374
Hindi news >> Zee Hindustan>> Zee Hindustan Sports

ODI WC में विराट कोहली का रहेगा दबदबा, ये 4 टीमें करेंगी क्वालिफाई; दिग्गज ने की भविष्यवाणी

विराट कोहली को मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद मजबूत क्रिकेटर बताते हुए वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि भारत में होने वाले विश्व कप में उनका दबदबा रहेगा और उनका मानना है कि भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड अंतिम चार में पहुंच सकते हैं . एक दिवसीय विश्व कप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है . 

Advertisement
ODI WC में विराट कोहली का रहेगा दबदबा, ये 4 टीमें करेंगी क्वालिफाई; दिग्गज ने की भविष्यवाणी

नई दिल्लीः विराट कोहली को मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद मजबूत क्रिकेटर बताते हुए वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि भारत में होने वाले विश्व कप में उनका दबदबा रहेगा और उनका मानना है कि भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड अंतिम चार में पहुंच सकते हैं . एक दिवसीय विश्व कप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है . 

2013 में टीम इंडिया ने जीती थी आईसीसी ट्रॉफी
भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी लेकिन पिछले एक दशक से भारत की झोली आईसीसी टूर्नामेंटों में खाली रही है . गेल ने भाषा से बातचीत में कहा ,‘‘भारत ही क्यो, वेस्टइंडीज ने भी 2016 के बाद से आईसीसी खिताब नहीं जीता है .भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसे अपनी धरती पर खेलने का फायदा भी मिलेगा . लेकिन भारतीय टीम पर खिताब जीतने का दबाव भी होगा क्योंकि भारत में सभी चाहते हैं कि अपनी धरती पर भारतीय टीम ही जीते .’’ उनके हिसाब से विश्व कप में सेमीफाइनल में कौन सी टीमें पहुंचेंगी, यह पूछने पर यहां ‘इंडियन वेटरंस प्रीमियर लीग’ के लांच के मौके पर आये गेल ने कहा ,‘‘ यह बहुत कठिन सवाल है लेकिन मुझे लगता है कि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड चार टीमें होंगी .’’ 

जानें क्या बोले गेल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये आईपीएल में कोहली के साथ खेल चुके गेल ने कहा कि आईपीएल के जरिये खराब दौर को अलविदा कहने के बाद भारत का पूर्व कप्तान विश्व कप में भी हावी रहेगा . उन्होंने कहा ,‘‘सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है .कठिन समय ज्यादा देर नहीं रहता लेकिन मजबूत खिलाड़ी लंबे चलते हैं . विराट मानसिक और शारीरिक रूप से दृढ है . वह विश्व कप में भी उसी लय को कायम रखकर हावी रहेगा .’’ कोहली ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 53 . 25 की औसत से 639 रन बनाये थे जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल है . 

भारत-पाक मैच पर क्या बोले गेल
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाना है और इसके लिये अभी से शहर में होटलों के दाम आसमान छूने लगे हैं . गेल ने कहा ,‘‘जब भी ये दोनों टीमें आपस में खेलती है और खासकर विश्व कप में तो जमकर कमाई होती है . एक ही मैच पूरे आईसीसी टूर्नामेंट के बराबर कमाई कर सकता है . मुझे तो लगता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियेां को ज्यादा पैसे की मांग करनी चाहिये . इतना पैसा एक मैच लेकर आता है चाहे प्रसारण राजस्व हो या टिकटों से होने वाली कमाई .

दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिये जूझ रही है और गेल इससे काफी आहत हैं . उन्होंने कहा ,‘‘टीम को इस हालत में देखकर बहुत दुख होता है . उनके लिये यह काफी कठिन होगा और अगर भारत में विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम नहीं होती है तो मुझे काफी निराशा होगी . उम्मीद है कि भविष्य में वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये हालात बेहतर होंगे .’’ 

खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट की बजाय टी20 क्रिकेट को तरजीह देने के बारे में पूछने पर दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ साल में सब कुछ बदल गया है . क्रिकेट में अब इतना पैसा है कि यह बहुत बड़ा व्यवसाय बन गया है . दुखद यह है कि बड़ी दो तीन टीमों (भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया) की ही दबदबा है जिससे क्रिकेट खत्म हो रहा है .’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ छोटी टीमों को भी समान भुगतान की जरूरत है ताकि नयी प्रतिभायें सामने आयें . महिला क्रिकेट को भी समान भुगतान की जरूरत है . उन्हें वह धन नहीं मिल रहा जिसकी वे हकदार हैं .’’ एक दिवसीय प्रारूप के भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ अभी कोई कयास नहीं लगाया जा सकता . इस विश्व कप पर बहुत कुछ निर्भर होगा . देखते हैं कि यह कितना कामयाब रहता है और क्या किसी बदलाव की जरूरत महसूस होती है .

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})