trendingPhotos1zeeHindustan1403547
PHOTOS

दिवाली पर खरीदें ये पांच कारें, बजट और माइलेज दोनों में हैं हिट

Advertisement
1/5
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी सेलेरियो

माइलेज देने के मामले में मारुति की सिलेरियो भारत की सबसे बेस्ट कारों में से एक है. यह कार 35 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. दिल्ली में इस कार की एक्सशोरूम कीमत 6.58 लाख रूपये है. 

2/5
मारुति सुजुकी एस प्रेसो
मारुति सुजुकी एस प्रेसो

मारुति की यह कार भी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार की लिस्ट में शामिल है. यह कार एक किलोग्राम सीएनजी में 32.73 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. कंपनी ने इसे हाल ही में पेश किया है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल गीयरबॉक्स में उपलब्ध है. एस-सीएनजी में कार को दो ट्रिम- LXI और VXI में पेश किया गया है. कार की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है.

3/5
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये है. यह कार भी एक किलो सीएनजी में 30.90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. इसमें Advanced K Series Dual Jet, Dual VVT इंजन है, जो सीएनजी पर 57 kW @ 6000 rpm का पावर देता है और 98.5 Nm @ 4300 rpm    का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

4/5
मारुति सुजुकी वैगन-आर
मारुति सुजुकी वैगन-आर

भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों लिस्ट में वैगन-आर कगा नाम भी शामिल है. हैं. यह कार एक किलोग्राम सीएनजी में 34.05 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. इसकी एक्सशोरूम कीमत (दिल्ली) 6.34 लाख रुपये है.

5/5
स्विफ्ट डिजायर
स्विफ्ट डिजायर

यह कार 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. कार में K-Series Dual Jet, Dual VVT 1.2L इंजन लगा है. सीएनजी पर यह इंजन 57kW@6000 rpm का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. इस कार की एक्सशोरूम कीमत 8.14 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और सबसे पावरफुल सीएनजी सेडान बताया है.





Read More
false
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})