trendingPhotos1zeeHindustan1348207
PHOTOS

मृत पूर्वजों के नाराज होने के ये हैं संकेत, मनाने के लिए करें ये उपाय

Advertisement
1/4
हिंदू धर्म में कर्मकांड का महत्व
हिंदू धर्म में कर्मकांड का महत्व

मृत पूर्वजों की आत्मा को शांति मिले इसलिए हिंदू धर्म में कर्मकांड का महत्व है. मृत पूर्वजों का विधि-विधान से कर्मकांड किया जाता है, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले. 

2/4
पितृदोष के कारण रुक जाती है आर्थिक उन्नति
पितृदोष के कारण रुक जाती है आर्थिक उन्नति

कई बार किन्हीं वजहों के चलते पितृदोष होता है और मृत पूर्वज नाराज रहते हैं. अगर आपके घर में बार-बार ऐसा होता है तो समझ लीजिए कि आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं. इसकी वजह से आपकी आर्थिक उन्नति भी रुक सकती है.

3/4
बार बार पीपल का घर में उगना
बार बार पीपल का घर में उगना

हिंदू धर्म शास्त्र में पीपल का उगना शुभ नहीं माना जाता है. पितृदोष के कारण ऐसा होता है. इसका मतलब घर के मृत पूर्वज आपसे कहीं ना कहीं नाराज हैं. 

4/4
नाराज पूर्वजों को मनाने के उपाय
नाराज पूर्वजों को मनाने के उपाय

अमावस्या के दिन अपने पूर्वजों के नाम पर कुछ मीठी वस्तु गरीबों में दान करें. सामर्थ्य है तो उनके नाम पर सफेद वस्त्र गरीबों को दान करें. पितरों का कोप कम हो जाएगा.





Read More
false
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})