trendingPhotos1zeeHindustan1284894
PHOTOS

खूब बिक रही हैं टाटा, मारूति, महिंद्रा और हुंडई की गाड़ियां, जुलाई में बढ़ गई कारों की बिक्री

Advertisement
1/5
मारुति की बढ़ी बिक्री
मारुति की बढ़ी बिक्री

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,75,916 इकाई हो गई है. मारुति ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. इससे पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 1,62,462 वाहन बेचे थे. 

2/5
टाटा की बिक्री
टाटा की बिक्री

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में सालाना आधार पर 51.12 प्रतिशत बढ़कर 81,790 इकाई हो गई. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों की मजबूत मांग से बिक्री बढ़ी है. बयान में कहा गया है कि पिछले महीने उसकी कुल घरेलू बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 78,978 इकाई हो गई है.

 

3/5
टोयोटा की बढ़ी बिक्री
टोयोटा की बढ़ी बिक्री

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की भी कार बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है. जुलाई में टोयोटा ने 19,693 कारें बेची हैं. यह टोयोटा की अभी तक की सबसे ज्यादा कारों की बिक्री है. टोयोटा की यह बिक्री जुलाई 2021 में बेची गई 13,105 इकाइयों की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक थी. 

4/5
हुंडई की भी बढ़ी बिक्री
हुंडई की भी बढ़ी बिक्री

हुंडई इंडिया की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में छह प्रतिशत बढ़कर 63,851 इकाई हो गई है. हुंडई ने जानकारी देते हुए बताया है कि, उसने जुलाई 2021 में 60,249 इकाइयों को बिक्री की थी. कंपनी की इस साल जुलाई महीने में घरेलू वाहनों की बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 50,500 इकाई पर पहुंच गई थी. 

5/5
Mahindra & Mahindra
Mahindra & Mahindra

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बताया है कि, जुलाई में उसकी घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 28,053 इकाई हो गई. एमएंडएम ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले के इसी महीने में 21,046 इकाइयां बेची थीं





Read More
false
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})