trendingPhotos1zeeHindustan2376354
PHOTOS

इन टिप्स की मदद से जल्द कंसीव होगी प्रेग्नेंसी, जानें गर्भवती होने के लिए किन बातों रखें ध्यान

मां बनना किसी भी महिला के जीवन का सबसे बड़ा पल होता है. लेकिन कुछ महिलाओं को मां बनने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ जाता है. बहुत...

Advertisement
1/6
फर्टाइल के दिन
फर्टाइल के दिन

जल्दी कंसीव करने के लिए फर्टाइल के दिनों में संबंध बनाना चाहिए. फर्टाइल का समय आपके पीरियड्स के दौरान का समय होता है. पीरियड्स के दौरान किसी भी महिला के कंसीव करने के चांस अधिक हो सकते हैं. 

 

2/6
ओवुलेशन
ओवुलेशन

जल्दी कंसीव करने के लिए ओवुलेशन के दौरान संबंध बनाना चाहिए. दरअसल ओवुलेशन के दौरान गर्भधारण जल्दी हो जाता है. 

 

3/6
क्या होता है ओवुलेशन
क्या होता है ओवुलेशन

आपका पीरियड साइकिल 28 से 30 दिनों का है तो 28 दिन में उसकी ओवुलेशन 40वें दिन पर होगी. वहीं 30 दिनों के पीरिडय साइकिल वाली महिलाओं का ओवुलेशन 60वें दिन पर होगा. 

4/6
रेस्ट
रेस्ट

अगर आप जल्दी बेबी कंसीव करना चाहती है तो फिजिकल होने के बाद 10 मिनट का रेस्ट लें. इससे गर्भधारण के चांस बढ़ जाते हैं. संबंध बनाने के तुरंत बाद बाथरूम या फिर नहाने के लिए नहीं जाना चाहिए. 

 

5/6
स्मोकिंग
स्मोकिंग

बेबी कंसीव के दौरान स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से बिल्कुल दूर रहना चाहिए. स्मोकिंग और ड्रिंकिंग करने से प्रजनन क्षमता पर असर पड़ सकता है.

 

6/6
Disclaimer
Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.





Read More
false
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})