trendingPhotos1zeeHindustan2236684
PHOTOS

अक्षय तृतीया पर इन 5 चीजों का करें दान, मां लक्ष्मी पैसों से भर जाएंगी झोली

Akshaya Tritiya 2024: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को...

Advertisement
1/5
Akshaya Tritiya Par Kapdo Ka Daan
Akshaya Tritiya Par Kapdo Ka Daan

अक्षय तृतीया के दिन वस्त्र का दान बेहद शुभ माना जाता है. जरुरतमंदों को वस्त्र का दान करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. 

 

2/5
Jau Ka Daan
Jau Ka Daan

अक्षय तृतीया के दिन जौ का दान बड़ा दान माना जाता है. जौ के दान को सोने के दान के बराबर माना जाता है. इस दिन जो का दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. घर में कभी भी अनाज का भंडार खाली नहीं होता है. 

 

3/5
Mitti Ke Ghade Ka Daan on Akshaya Tritiya
 Mitti Ke Ghade Ka Daan on Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी के घड़े का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन घड़े के दान से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं साथ ही ग्रह दोष भी दूर होते हैं. 

4/5
anna daan
 anna daan

अक्षय तृतीया के दिन खाने की चीजें से गुड़, चना, घी, नमक, तिल, चावल और आटा दान करना बेहद फलदायी होता है. मां लक्ष्मी के साथ मां अन्नपूर्णा भी प्रसन्न होती हैं. 

5/5
kumum daan
kumum daan

अक्षय तृतीया के दिन कुमकुम का दान करें. इससे विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएगी. सिंदूर दान करने से वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानी और तनाव भी दूर हो जाएगा. 





Read More
false
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})