trendingNow1zeeHindustan1773738
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने UCC के विचार को बताया असंवैधानिक, बोला-मसौदे का इंतजार नहीं करेंगे

UCC LATEST UPDATE: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की उत्‍तर प्रदेश इकाई के अध्‍यक्ष कुंवर बासित अली ने सोमवार को कहा कि अभी यूसीसी का स्वरूप तय नहीं हुआ है, लेकिन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड उससे पहले ही इसके विरोध में जुट गया है और हर स्तर पर इसके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है.

Advertisement
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने  UCC के विचार को बताया असंवैधानिक, बोला-मसौदे का इंतजार नहीं करेंगे

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा ने जहां ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) पर ‘समान नागरिक संहिता’ (यूसीसी) के मसौदे को देखे-समझे बगैर उसका विरोध करने का आरोप लगाया है, वहीं बोर्ड का कहना है कि भारत जैसे बहुसांस्कृतिक और धार्मिक विविधता वाले देश में यूसीसी का विचार ही संविधान-विरोधी है, लिहाजा वह इस संबंध में कोई मसौदा आने का इंतजार किये बगैर ही विरोध कर रहा है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की उत्‍तर प्रदेश इकाई के अध्‍यक्ष कुंवर बासित अली ने सोमवार को कहा कि अभी यूसीसी का स्वरूप तय नहीं हुआ है, लेकिन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड उससे पहले ही इसके विरोध में जुट गया है और हर स्तर पर इसके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है.

अली ने कहा कि यूसीसी का स्वरूप भले तैयार नहीं हुआ है, लेकिन इतना अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रस्तावित समान नागरिक संहिता के लागू होने से हर धर्म की माताओं और बहनों को ताकत मिलेगी, बहुविवाह पर प्रतिबंध लग सकता है और बेटियों को भी जायदाद में हिस्सा देने का प्रावधान हो सकता है. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित यूसीसी का विरोध करने वालों को सम्भवत: इसी बात से परेशानी हो रही है. उन्होंने बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि एआईएमपीएलबी यूसीसी के मसौदे को देखे-समझे बगैर ही इसके खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है. यह देशहित में नहीं है. सरकार और विधि आयोग ने यूसीसी के मसौदे पर लोकतांत्रिक तरीके से सभी से सुझाव भी मांगे हैं. यह सुझाव देने का समय है, न कि विरोध करने का.'

लामबंदी के लिए विपक्षी नेताओं से मिल रहा बोर्ड
गौरतलब है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यूसीसी के मसौदे के खिलाफ लामबंदी के लिए विपक्षी दलों के नेताओं, दूसरे धार्मिक तथा सांस्‍कृतिक समुदायों एवं आम मुसलमानों से बातचीत कर रहा है. बोर्ड ने देश की तमाम मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि वे जुमे की नमाज से पहले अपने खुतबे (भाषण) में मुसलमानों को पर्सनल लॉ के महत्व के बारे में बताएं और यूसीसी के मसौदे के खिलाफ विधि आयोग को अपनी राय भेजें.

अली ने कहा कि यह अच्छा होता कि बोर्ड विरोध करने के बजाय एक बेहतर ‘समान नागरिक संहिता’ बनाने में मदद करता. उन्होंने कहा कि बोर्ड के पदाधिकारियों का विपक्षी दलों के साथ बातचीत करना उसकी मंशा पर सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित यूसीसी का मकसद किसी की धार्मिक आजादी या पूजा पद्धति में दखलंदाजी करना नहीं है, बल्कि इसके जरिये लोकतंत्र को मजबूत करने की मंशा है.

क्या बोले बोर्ड के प्रवक्ता
इस बीच, एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता कासिम रसूल इलियास ने कहा कि ‘समान नागरिक संहिता’ का शीर्षक ही अपने आप में विरोध की एक बड़ी वजह है. इलियास ने कहा, 'भारत में बहुत से धर्मों के मानने वाले लोग रहते हैं और संविधान में सभी की धार्मिक आजादी के संरक्षण की गारंटी दी गयी है. ऐसे में प्रस्तावित यूसीसी से किसी न किसी प्रकार हर धर्म और वर्ग के लोगों के हितों पर आघात होगा. ऐसे में बोर्ड का मानना है कि वह यूसीसी का कोई स्वरूप (मसौदा) सामने आने का इंतजार नहीं करेगा, क्योंकि इसका नाम ही विरोध के लिए काफी है. 

उन्होंने कहा, 'सरकार की जो मंशा समझ में आती है, वह यह है कि तमाम धर्मों के लोगों को मिलाकर एक ‘समान नागरिक संहिता’ बननी चाहिये. हम इस ‘संविधान-विरोधी’ विचार के ही खिलाफ हैं. हमारा मानना यह है कि हर समुदाय का अपना पर्सनल लॉ है, आप (भाजपा सरकार) उसमें दखलंदाजी क्यों कर रहे हैं. कल होकर आप यह कहेंगे कि सभी धर्मों को मिलाकर एक ही धर्म बना लेते हैं. सबकी एक ही भाषा होगी.... इसलिए हम इस विचार के ही खिलाफ हैं. हम इस इंतजार में नहीं पड़ना चाहते कि यूसीसी का मसौदा सामने आ जाए तब बात करेंगे.' 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})