trendingNow1zeeHindustan2224060
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

आग का गोला बने पहाड़, हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंची लपटें, नैनी झील में बोटिंग बंद... सेना बुलाई गई

Uttarakhand Forest Fire: गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के जंगलों में आग विकराल रूप लेने लगी है. नैनीताल-भवाली रोड पर पाइंस के जंगलों में भीषण आग की चपेट में जंगल का बड़ा हिस्सा और आईटीआई भवन आ गया है. नैनीताल जिला मुख्यालय के पास के जंगलों में आग विकराल हो गई है. आग से पाइंस क्षेत्र में स्थित हाई कोर्ट कॉलोनी को भी खतरा पैदा हो गया है जबकि क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित हुआ है. 

Advertisement
आग का गोला बने पहाड़, हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंची लपटें, नैनी झील में बोटिंग बंद... सेना बुलाई गई

नई दिल्लीः Uttarakhand Forest Fire: गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के जंगलों में आग विकराल रूप लेने लगी है. नैनीताल-भवाली रोड पर पाइंस के जंगलों में भीषण आग की चपेट में जंगल का बड़ा हिस्सा और आईटीआई भवन आ गया है. नैनीताल जिला मुख्यालय के पास के जंगलों में आग विकराल हो गई है. आग से पाइंस क्षेत्र में स्थित हाई कोर्ट कॉलोनी को भी खतरा पैदा हो गया है जबकि क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित हुआ है. 

आग बुझाने में सेना भी जुटी

वन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही सेना के जवान भी आग पर नियंत्रण पाने में लगे हुए हैं और आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद लेने का प्रयास भी किया जा रहा है. क्षेत्र के निवासी और सहायक रजिस्ट्रार अनिल जोशी ने कहा, 'पाइन्स के पास स्थित एक पुराने और खाली घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. इससे हाई कोर्ट कॉलोनी को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन यह खतरनाक रूप से भवनों के नजदीक तक पहुंच गई है.' 

नैनी झील में नौकायन पर रोक

पाइन्स के पास ही स्थित भारतीय सेना के संवेदनशील क्षेत्र तक आग के पहुंचने की आशंका को देखते हुए आग को जल्द से जल्द बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं . जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए फिलहाल नैनी झील में नौकायन पर रोक लगा दी है जबकि आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद लेने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. नैनीताल के प्रभागीय वन अधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया, ‘आग को बुझाने के लिए हमने मनोरा रेंज के 40 कार्मिक तथा दो वन रेंजरों की तैनाती की है.’

24 घंटे में 31 जगह जंगल में लगी आग

पिछले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर जंगलों में आग लगने की 31 नई घटनाएं सामने आईं, जिनमें 33.34 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. दावानल के बढ़ते कहर के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने और सभी विभागों के साथ समन्वय कर उसकी रोकथाम के उपाय करने को कहा है . 

नवंबर से अब तक 575 आग की घटनाएं

वन विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में वन में आग लगने की 26 घटनाएं कुमाउं क्षेत्र में, जबकि पांच घटनाएं गढ़वाल क्षेत्र में हुईं जिनमें 33.34 हैक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ . इन घटनाओं में 39,440 रुपये की आर्थिक क्षति होने का आकलन किया गया है. पिछले साल एक नवंबर से अब तक प्रदेश में वन में आग लगने की कुल 575 घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 689.89 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ और 14,41,771 रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. 

रुद्रप्रयाग में तीन लोग गिरफ्तार

उधर, रुद्रप्रयाग के जखोली में दो अलग-अलग वन क्षेत्रों में कथित रूप से आग लगाते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. रूद्रप्रयाग के प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वनों में आग को रोकने के लिए गठित सुरक्षा दल द्वारा यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि जखोली के तड़ियाल गांव के भेड़पालक नरेश भट्ट को जंगल में आग लगाते हुए से मौके से पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बकरियों को चराने के लिए नई घास उगाने हेतु उसने जंगल में आग लगाई.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})