trendingNow1zeeHindustan1692554
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

ज्यादा बच्चा पैदा करने पर मिलेगी अधिक सैलरी! सिर्फ इस जाति के लोगों को होगा फायदा

सिक्किम सरकार दो या अधिक बच्चे वाले कर्मचारियों के वेतन में अग्रिम एवं अतिरिक्त वृद्धि करेगी. सिक्किम में जातीय समुदायों की आबादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है.

Advertisement
ज्यादा बच्चा पैदा करने पर मिलेगी अधिक सैलरी! सिर्फ इस जाति के लोगों को होगा फायदा

नई दिल्ली: सिक्किम में जातीय समुदायों की आबादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस साल एक जनवरी से प्रभावी योजना के तहत राज्य सरकार ने दो या तीन बच्चों वाले अपने कर्मचारियों को अग्रिम एवं अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने का फैसला किया है. एक अधिसूचना के जरिए यह जानकारी दी गई.

तीन बच्चे हैं तो पाएंगे अतिरिक्त वेतन वृद्धि
कार्मिक विभाग के सचिव रिनजिंग चेवांग भूटिया ने 10 मई को जारी अधिसूचना में कहा कि सिक्किम विषय प्रमाण पत्र/पहचान प्रमाण पत्र प्राप्त राज्य सरकार के जिन कर्मचारियों के दो बच्चे हैं, उन्हें अग्रिम वेतन वृद्धि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को तीन बच्चे हैं वे एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि पाएंगे.

उन्होंने कहा कि पति-पत्नी में से कोई भी आपसी समझ के तहत अग्रिम वेतन वृद्धि के लिए दावा कर सकता है. भूटिया ने कहा कि योजना एक जनवरी, 2023 से प्रभावी होगी और जिन कर्मचारियों के दूसरे या तीसरे बच्चे का जन्म एक जनवरी, 2023 के बाद हुआ है वे भी इस योजना के पात्र होंगे.

वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने वाली योजना
कार्मिक विभाग के सचिव ने कहा कि योजना का लाभ दत्तक संतान ग्रहण के मामले में लागू नहीं होगा. करीब चार महीने पहले सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य में स्थानीय जातीय मूल के लोगों के बीच कम प्रजनन दर को दूर करने के लिए योजनाओं का वादा किया था जिसके बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने वाली यह योजना सामने आई है.

तमांग ने इस साल जनवरी में गंगटोक में एक कार्यक्रम में कहा था, 'स्थानीय जातीय मूल की आबादी के बीच कम प्रजनन दर सिक्किम में गंभीर चिंता का विषय है. हमें इस प्रक्रिया को पलटने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.' लगभग सात लाख लोगों की आबादी वाला सिक्किम भारत का सबसे कम आबादी वाला राज्य है.
(इनपुट- भाषा)

इसे भी पढ़ें- बृजभूषण सिंह की बढ़ने वाली है मुश्किलें? यौन उत्पीड़न मामले पर दिल्ली पुलिस ने कही ये बड़ी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})