trendingNow1zeeHindustan2029941
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

वैष्णो देवी मंदिर में इस साल पहुंचे इतने श्रद्दालु, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया, '93.24 लाख श्रद्धालुओं से ज्यादा का नया रिकॉर्ड पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है.

Advertisement
वैष्णो देवी मंदिर में इस साल पहुंचे इतने श्रद्दालु, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

नई दिल्लीः इस साल अब तक 93.50 लाख श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर में देवी माता के दर्शन कर चुके हैं, जो एक दशक में सबसे अधिक संख्या है. मंदिर पदाधिकारियों के मुताबिक, सोमवार तक कुल 93.50 लाख लोगों ने जम्मू के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के दर्शन किए, जिसके साथ ही 2013 में 93.24 लाख श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूट गया. 

2012 में बना था रिकॉर्ड
श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया, '93.24 लाख श्रद्धालुओं से ज्यादा का नया रिकॉर्ड पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है.' वर्ष 2012 में सबसे अधिक 1,04,09,569 श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए थे. वहीं 2011 में 1,01,15,647 श्रद्धालु वैष्णो माता के दर्शन करने पहुं‍चे थे. 

हर दिन पहुंच रहे इतने श्रद्धालु
गर्ग ने कहा कि प्रतिदिन 37 हजार से 44 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां आ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि साल के अंत तक यह आंकड़ा 50 हजार तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि इस साल अनुमान है कि दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या 95 लाख से अधिक हो जाएगी. मंदिर में तीर्थयात्रियों के लिए कई सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. 

ये भी पढ़ेंः IND vs SA: भारत-अफ्रीका सीरीज पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, कहा- ये टेस्ट का अपमान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अक्टूबर में 'स्काईवॉक' और पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन किया था. इसके अलावा कटरा स्थित तीर्थस्थल आधार शिविर में अब एक अत्याधुनिक कॉल सेंटर काम कर रहा है, जहां दुनिया भर से तीर्थयात्रियों के हर दिन लगभग 2,500 कॉल प्राप्त होती हैं. अक्टूबर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भक्तों के लिए 'लाइव दर्शन' सुविधा भी शुरू की थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})