trendingNow1zeeHindustan1289895
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

कारोबार बढ़ाने के लिए RBI पर हमेशा निर्भर नहीं रह सकते बैंक, शक्तिकांत दास की सलाह

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि बैंक ऋण वृद्धि के लिए हमेशा आरबीआई के धन पर निर्भर नहीं रह सकते हैं.

Advertisement
कारोबार बढ़ाने के लिए RBI पर हमेशा निर्भर नहीं रह सकते बैंक, शक्तिकांत दास की सलाह

नई दिल्ली: बैंक अपना ऋण कारोबार बढ़ाने के लिए सिर्फ केंद्रीय बैंक के धन पर स्थायी रूप से निर्भर नहीं रह सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को यह बात कही. 

रेपो रेट को लेकर आरबीआई गवर्नर ने क्या कहा?

शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंकों (Banks) को ऋण वृद्धि के लिए अधिक जमा जुटाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बैंकों ने रेपो दरों (Repo Rates) में बढ़ोतरी का प्रभाव अपनी जमा दरों पर डालना शुरू कर दिया है और यह प्रवृत्ति जारी रहने की उम्मीद है.

आरबीआई गवर्नर दास ने नीतिगत घोषणा के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'जब कोई ऋण की मांग होती है, तो बैंक उस ऋण वृद्धि को तभी बनाए रख सकते हैं और उसका समर्थन कर सकते हैं, जब उनके पास अधिक जमा राशि हो. वे ऋण वृद्धि का समर्थन करने के लिए केंद्रीय बैंक के धन पर हर वक्त निर्भर नहीं रह सकते हैं... उन्हें अपने खुद के संसाधन और कोष जुटाना होगा.'

रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी

छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने शुक्रवार को रेपो दर को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.40 प्रतिशत कर दिया. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा ने उम्मीद जताई की जमाओं की रफ्तार बहुत जल्द ऋण के साथ तालमेल बैठा लेगी. आंकड़ों के मुताबिक, 15 जुलाई को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 12.89 प्रतिशत और जमाएं 8.35 प्रतिशत बढ़ीं.

शक्तिकांत दास ने उम्मीद जताई की दरों में बढ़ोतरी का असर बैंकों द्वारा जमा दरों में बढ़ोतरी के रूप में दिखाई देगा. उन्होंने कहा, 'पहले ही रुझान शुरू हो गए हैं. हाल के हफ्तों में कई बैंकों ने अपनी जमा दरों में वृद्धि की है और यह प्रवृत्ति जारी रहेगी.'

इसे भी पढ़ें- RBI Repo Rate Hike: आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट, लोन लेना पड़ेगा महंगा, देनी होगी ज्यादा ईएमआई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})