trendingNow1zeeHindustan1617074
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

युद्ध, मंदी, आर्थिक संकट के बीच स्थिर नेतृत्व देने वाले शक्तिकांत दास को मिल चुका है बड़ा तोहफा, जानिए उनके बारे में

देश के अनुभवी अर्थशास्त्री शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्हें हाल ही में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ सम्मान प्रदान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शक्तिकांत दास को वर्ष 2023 का गवर्नर ऑफ द ईयर पुरस्‍कार मिलने पर बधाई दी थी. 

Advertisement
युद्ध, मंदी, आर्थिक संकट के बीच स्थिर नेतृत्व देने वाले शक्तिकांत दास को मिल चुका है बड़ा तोहफा, जानिए उनके बारे में

नई दिल्लीः देश के अनुभवी अर्थशास्त्री शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्हें हाल ही में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ सम्मान प्रदान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शक्तिकांत दास को वर्ष 2023 का गवर्नर ऑफ द ईयर पुरस्‍कार मिलने पर बधाई दी थी. 

रघुराम राजन भी जीत चुके हैं यह पुरस्कार
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि यह देश के लिए अत्‍यंत गर्व का विषय है कि दास को इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय आर्थिक शोध पत्रिका सेंट्रल बैंकिंग ने 2018 से भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर पद संभाल रहे दास को यह सम्मान प्रदान किया है. उनसे पहले आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को 2015 में पहली बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 

शक्तिकांत दास के नेतृत्व को मिली तारीफ
सेंट्रल बैंकिंग ने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान स्थिर नेतृत्व देने के लिए दास की प्रशंसा की. उन्‍हें अपने कार्यकाल में महामारी की शुरुआत से यूक्रेन युद्ध और मुद्रास्‍फीति के कई संकटों का वित्‍तीय बाजार के माध्‍यम से कुशल संचालन करने के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया है. 

सेंट स्टीफंस कॉलेज से की है पढ़ाई
वर्ष 2020 में ‘सेंट्रल बैंकर ऑफ द ईयर, एशिया पैसिफिक अवार्ड प्राप्त कर चुके शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी 1957 को हुआ. उनकी स्कूली शिक्षा ओडिशा के भुवनेश्वर में डेमोंस्ट्रेशन मल्टीपरपज स्कूल से हुई. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में बीए और एमए की डिग्री हासिल की. 

शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अगली उपलब्धि 2021 में हासिल की, जब उन्हें उत्कल विश्वविद्यालय द्वारा डी'लिट की उपाधि प्रदान की गई. 

1980 बैच के रिटायर्ड आईएएस हैं दास
शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और अपने करियर के दौरान तमिलनाडु और केन्द्र सरकार में कई महत्वपूर्ण आर्थिक विशेषज्ञता से जुड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. इसमें आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव, फर्टिलाइजर्स सचिव के अलावा वह विश्व बैंक, एडीबी, एनडीबी और एआईआईबी में भारत के अल्टरनेट गवर्नर की भूमिका निभा चुके हैं. 

अंतररराष्ट्रीय मंचों पर कर चुके हैं भारत का प्रतिनिधित्व
उन्होंने विभिन्न अंतररराष्ट्रीय मंचों अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), जी20, ब्रिक्स, सार्क में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है. रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुश्किल हालात में देश को दिलासा दिया है कि महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध और दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों द्वारा कड़ी मौद्रिक नीति से वैश्विक अर्थव्यवस्था में भले उथल-पुथल मची हो, भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली बनी हुई है और उम्मीद है कि यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगी.

यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भारी भरकम बढ़ोतरी, जानिए आपका वेतन कितना बढ़ेगा

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})