trendingNow1zeeHindustan1400240
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

राजीव गांधी हत्याकांड: केंद्र ने भंग किया जांच के लिए गठित एमडीएमए, जानें कारण

24 साल पुरानी बहु-विषयक निगरानी एजेंसी (एमडीएमए) को खत्म कर दिया है. इसमें कई केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल थे. एजेंसी ने कई देशों में साजिश के बारे में कोई चौंकाने वाला खुलासा नहीं किया. 

Advertisement
राजीव गांधी हत्याकांड: केंद्र ने भंग किया जांच के लिए गठित एमडीएमए, जानें कारण

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या में व्यापक साजिश की जांच के लिए गठित 24 साल पुरानी बहु-विषयक निगरानी एजेंसी (एमडीएमए) को खत्म कर दिया है. एमडीएमए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के तहत काम कर रही थी और इसमें कई केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 

सीबीआई की अलग इकाई को सौंपी गई जांच
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी को भंग करने का आदेश मई में जारी किया गया था और लंबित जांच को सीबीआई की एक अलग इकाई को सौंप दिया गया है. 

क्या थी एमडीएमए
एजेंसी को 1998 में एमसी जैन आयोग की सिफारिश पर दो साल के लिए स्थापित किया गया था और इसे वार्षिक विस्तार दिया गया था, लेकिन यह कोई बड़ी सफलता हासिल करने में विफल रही. पुलिस उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता वाली एजेंसी ने बैंकिंग लेनदेन सहित मामले के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी मांगने के लिए श्रीलंका, ब्रिटेन और मलेशिया जैसे देशों को 24 अनुरोध पत्र भेजे थे. उन्होंने कहा कि इन देशों ने 20 से अधिक अनुरोधों का जवाब दिया और केवल कुछ ही शेष थे. 

जांच लगभग पूरी
सूत्रों ने कहा कि पूर्व पीएम के हत्याकांड की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और कुछ लंबित न्यायिक अनुरोधों या एमडीएमए द्वारा भेजे गए अनुरोध पत्र के मुद्दे को अब सीबीआई देखेगी. उन्होंने कहा कि उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) को सौंपे जाने से पहले शुरू में एमडीएमए संयुक्त निदेशक-स्तर के एक अधिकारी की अध्यक्षता में कार्य करती थी जिसने कई देशों में साजिश के बारे में कोई चौंकाने वाला खुलासा नहीं किया. बता दें कि राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान धनु नाम के लिट्टे के आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी. 

ये भी पढ़िए-   लॉ मिनिस्टर किरेन रीजीजू का बड़ा बयान, न्यायाधीशों की चयन प्रक्रिया में कई बार होती गुटबाजी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})