trendingNow1zeeHindustan1328377
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

देश में हर घंटे महिलाओंं के साथ अपराध के 49 मामले, NCRB की रिपोर्ट में ये राज्य सबसे असुरक्षित

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2021 में बलात्कार के कुल 31,677 मामले, यानी रोजाना औसतन 86 मामले दर्ज किए गए. वहीं उस साल महिलाओं के खिलाफ अपराध के करीब 49 मामले प्रति घंटे दर्ज किए गए.   

Advertisement
देश में हर घंटे महिलाओंं के साथ अपराध के 49 मामले, NCRB की रिपोर्ट में ये राज्य सबसे असुरक्षित

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2021 में बलात्कार के कुल 31,677 मामले, यानी रोजाना औसतन 86 मामले दर्ज किए गए. वहीं उस साल महिलाओं के खिलाफ अपराध के करीब 49 मामले प्रति घंटे दर्ज किए गए. 

इस राज्य में सामने आए बलात्कार के सबसे अधिक मामले

गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले एनसीआरबी की ‘क्राइम इन इंडिया 2021’ रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में बलात्कार के 28,046 मामले, जबकि 2019 में 32,033 मामले दर्ज किए गए थे. 2021 में राजस्थान में दुष्कर्म के सबसे अधिक 6,337 मामले दर्ज किए, जिसके बाद मध्य प्रदेश में 2,947, महाराष्ट्र में 2,496, उत्तर प्रदेश में 2,845, दिल्ली में 1,250 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए. 

साल 2021 महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4 लाख से अधिक मामले

रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में देश भर में ‘‘महिलाओं के खिलाफ अपराध’’ के कुल 4,28,278 मामले दर्ज किए गए, जिनमें अपराध की दर (प्रति एक लाख आबादी पर) 64.5 प्रतिशत थी. ऐसे अपराधों में 77.1 प्रतिशत मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए गए. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 2020 में ‘‘महिलाओं के खिलाफ अपराध’’ के 3,71,503 मामले और 2019 में 4,05,326 मामले दर्ज किए गए थे. 

महिलाओं के खिलाफ अपराध में उत्तर प्रदेश सबसे अव्वल

एनसीआरबी के अनुसार, 2021 में ‘‘महिलाओं के खिलाफ अपराध’’ के सबसे अधिक 56,083 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए. इसके बाद, राजस्थान में 40,738, महाराष्ट्र में 39,526, पश्चिम बंगाल में 35,884 और ओडिशा में 31,352 मामले दर्ज किए गए. 

यह भी पढ़िए: UP: पत्नी ने परोसी ठंडी सब्जी, तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})