trendingNow1zeeHindustan1791173
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

मुंबई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आंतक! बिजनेसमैन से मांगी 20 लाख की रंगदारी

एक अधिकारी ने बताया कि दिंडोशी पुलिस ने माल्दा निवासी उद्यमी से मिली तहरीर के आधार पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया. उन्होंने कहा, तहरीर के अनुसार पीड़ित को बृहस्पतिवार रात एक अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया.

Advertisement
मुंबई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आंतक! बिजनेसमैन से मांगी 20 लाख की रंगदारी

मुंबई. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य ने मुंबई के एक बिजनेसमैन को कथित रूप से फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. 

पुलिस ने किया मामला दर्ज
एक अधिकारी ने बताया कि दिंडोशी पुलिस ने माल्दा निवासी उद्यमी से मिली तहरीर के आधार पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया. उन्होंने कहा, तहरीर के अनुसार पीड़ित को बृहस्पतिवार रात एक अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया.

साक्ष्य जुटाए जा रहे
अधिकारी ने बताया, फोन करने वाले ने बिश्नोई के नाम पर उद्यमी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 385 (रंगदारी वसूली के लिए व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की धमकी देना) में मामला दर्ज कर साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं.

10 टारगेट के बारे में सामने आई थी जानकारी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सहित अपने शीर्ष 10 लक्ष्यों के बारे में बताया है. तब सूत्रों के हवाले जानकारी मिली थी कि बिश्नोई के खुलासे से एनआईए कई हत्याओं, डकैतियों और जबरन वसूली के मामलों को नाकाम करने में सफल रही.

बिश्नोई के अपने टारगेट में सलमान खान के अलावा मनदीप धालीवाल, कौशल चौधरी, शगुनप्रीत, अमित डागर, सुखप्रीत सिंह बुद्धा, लकी पटियाल, गुरप्रीत शेखो के होने की बात सामने आई थी.

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})