trendingNow1zeeHindustan1347492
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

महबूबा मुफ्ती की बेटी ने राजनीति में आने को लेकर कहा- मुझे यह आकर्षित...

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर में मौजूदा भय के माहौल में राजनीति में नहीं आना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजनीति में आना और मीडिया की खबरों में रहना उन्हें आकर्षित नहीं करता है. 

Advertisement
महबूबा मुफ्ती की बेटी ने राजनीति में आने को लेकर कहा- मुझे यह आकर्षित...

नई दिल्लीः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर में मौजूदा भय के माहौल में राजनीति में नहीं आना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजनीति में आना और मीडिया की खबरों में रहना उन्हें आकर्षित नहीं करता है. 

राजनीति में आने से पूरी तरह नहीं किया इनकार
हालांकि, उन्होंने राजनीति में आने से पूरी तरह से इनकार नहीं किया और कहा कि किसी के जीवन में ऐसी स्थिति आती है, जो रास्ता दिखाती है, क्योंकि कोई भी भविष्य के बारे में नहीं जानता है. 

'लोगों संग संबंध बनाना होता है राजनीति का उद्देश्य'
उन्होंने यहां एक सम्मेलन में कहा, ‘मौजूदा माहौल में, जहां नेता पत्रकार बन गए हैं और पत्रकार स्टेनोग्राफर बन गए हैं, मैं इस तरह के माहौल में राजनीति में नहीं आना चाहती हूं. राजनीति का उद्देश्य लोगों के साथ अपना संबंध बनाना होता है.’

'मुझे आकर्षित नहीं करती है राजनीति'
इल्तिजा ने कहा कि पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की नातिन होने के नाते उन्होंने जन्म से ही काफी करीब से राजनीति देखी है. उन्होंने कहा, ‘अन्य लोगों के लिए यह (राजनीति) आकर्षक हो सकती है...मुझे यह आकर्षित नहीं करती है.’ 

'जम्मू कश्मीर खुली जेल में तब्दील'
उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर को एक खुली जेल में तब्दील कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास नागरिक अधिकार और स्वतंत्रताएं नहीं हैं.’ उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन को स्थिति सामान्य होने के रूप में प्रायोजित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि 2019 से आम आदमी की हत्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा, ‘मेरी सुरक्षा वापस ले लीजिए, लेकिन अल्पसंख्यकों की रक्षा कीजिए.’

यह भी पढ़िएः 

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})