Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

कुलगाम मुठभेड़ में लोकल आतंकियों के होने की भी खबर, डीजीपी बोले- छह आतंकियों को मारना बड़ी उपलब्धि

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) आरआर स्वैन ने रविवार को बताया कि कुलगाम जिले में दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि है, डीजीपी ने कहा, 'दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है. सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.'

Advertisement
कुलगाम मुठभेड़ में लोकल आतंकियों के होने की भी खबर, डीजीपी बोले- छह आतंकियों को मारना बड़ी उपलब्धि
Zee Hindustan Web Team|Updated: Jul 07, 2024, 02:48 PM IST

नई दिल्लीः Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) आरआर स्वैन ने रविवार को बताया कि कुलगाम जिले में दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि है, डीजीपी ने कहा, 'दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है. सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.'

'आतंकवाद के खिलाफ लोग एकजुट'

उन्होंने कहा, 'लोग आतंकवाद को खत्म करने के लिए एकजुट हो रहे हैं और अभियान रफ्तार पकड़ रही है. मौजूदा अभियान अभी भी जारी है. हमें स्थानीय आतंकवादियों के शामिल होने की भी खबर मिली है.'

'आतंकी नेटवर्क खत्म करने का ठोस प्रयास'

डीजीपी स्वैन ने कहा, 'चल रहे ऑपरेशन आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर में समग्र सुरक्षा स्थिति को बढ़ाने के लिए एक ठोस प्रयास का संकेत देते हैं. स्थानीय आतंकवादियों की संलिप्तता क्षेत्र में सुरक्षा बलों के सामने आने वाली जटिल चुनौतियों को रेखांकित करती है.'

दो जवान भी हुए हैं शहीद

बता दें कि कुलगाम जिले के दो गांवों चिन्नीगाम और मुदरगाम में चल रही मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए. हालांकि, आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक राष्ट्रीय राइफल्स के पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन और हवलदार राज कुमार शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया, "मोदरगाम मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए, जबकि चिन्नीगाम मुठभेड़ स्थल से चार आतंकवादियों के शव बरामद किए गए." 

कुलगाम में दो जगहों पर हुई मुठभेड़

सुरक्षा बलों को कुलगाम जिले में एक-दूसरे से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुदरगाम और चिन्नीगाम गांवों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी.

यह भी पढ़िएः हाथरस हादसे पर राहुल गांधी ने सीएम योगी की लिखी चिट्ठी, जानें क्या रखी मांग 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})