trendingNow1zeeHindustan1743607
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र

सपा के PDA फॉर्मूले में कितना दम? क्या बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य?

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अगले साल के आम चुनावों में 'पीडीए' से हराया जाएगा, जिसे उन्होंने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के रूप में परिभाषित किया था.

Advertisement
सपा के PDA फॉर्मूले में कितना दम? क्या बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य?

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के 'पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक' (पीडीए) फार्मूले पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि सपा 'अपराधियों के लिए समर्पित' है, जबकि भाजपा गरीबों को 'समर्पित' है. मौर्य ने एक ट्वीट में कहा, 'सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव के पीडीए का मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक नहीं बल्कि पी (का मतलब) परिवारवाद, डी (का मतलब) दंगाईयों का संग और ए (का मतलब) अपराध करने वालों को संरक्षण है. इनका यही इतिहास, वर्तमान और भविष्य है. सपा गुंडों के लिए और भाजपा ग़रीबों के लिए समर्पित है.'

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अगले साल के आम चुनावों में 'पीडीए' से हराया जाएगा, जिसे उन्होंने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के रूप में परिभाषित किया था.

' तो सभी 80 सीटों पर हारेगी बीजेपी'
यादव ने कहा था, 'अगर बड़े राष्ट्रीय दलों ने हमें समर्थन दिया तो उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा हार जाएगी.' यादव ने जोर देकर कहा था कि उनका हमेशा से यह मानना ​​रहा है कि किसी विशेष राज्य में कौन सा गठबंधन सहयोगी सबसे मजबूत है, इस पर विचार करते हुए सीटों का बंटवारा तय किया जाना चाहिए.

'समाजवादी पार्टी का साथ दें दूसरे दल'
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, गरीब का सम्मान और उसे न्याय तथा सुविधाएं दिलाना बड़ा मुद्दा होगा तथा गरीब, किसान, नौजवान भाजपा के खिलाफ वोट करेंगे. विपक्षी दलों की एकता के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा, 'विपक्षी एकता का फार्मूला यही हो सकता है कि जो दल जिस प्रदेश में मजबूत हो उसको आगे करके ही बाकी दल चुनाव लड़ें. चुनाव और एकता के लिए बड़े दिल की जरूरत होती है. जो दल भाजपा को हराना चाहते हैं वे समाजवादी पार्टी का साथ देने में बड़ा दिल दिखाएं. समाजवादी पार्टी का लक्ष्य भाजपा को प्रदेश की सभी 80 सीट पर हराना है. जनता बदलाव चाहती है.' 

यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दो-दो बड़ी खुशखबरी, इतनी बढ़ेगी सैलरी कि दोनों हाथ से बटोरेंगे पैसा!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(interstitialSlot)})